17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर कोतवाली पहुंच पति

Murder : सात बच्चों के पिता को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी से सम्बंध है

2 min read
Google source verification

Murder : उत्तर प्रदेश के बागपत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। विबाद के बाद इसने पत्नी का गला घोट दिया। इस घटना के बाद सात बच्चों के सर से मां का साया उठ गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी थाने पहुंचा और खुद ही पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या कर दी है।

गला घोटकर उतारा मौत के घाट

घटना बागपत शहर के घनश्याम दास मार्ग की है। यहां बर्फ खाने के पास रहने वाले खालिद ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। थाने पहुंचकर खालिद ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले हुई थी। उसके साथ बच्चे हैं। आरोप लगाया की पत्नी के पड़ोसी के साथ संबंध थे। आठ दिन पहले उसने पड़ोसी के साथ पत्नी को देख लिया था। इसके बाद से ही विवाद चल रहा था। खालिद का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को काफी समझाया लेकिन पत्नी नहीं मानी। पत्नी की जिद के आगे उसे गुस्सा आ गया और गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी।

हत्या करके खुद ही पहुंचा थाने

पुलिस क्षेत्र अधिकारी हरिश भादोरिया का कहना है की पति वारदात को अंजाम देने के बाद स्वयं थाने पहुंचा था। हत्यारोपी पति की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है। बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई है। हत्यारोपी पति से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यही सामने आया है कि अवैध संबंधों के शक में खालिद ने पत्नी की हत्या की है।इसके सात बच्चे हैं और अब इन सातों बच्चों के सर से मां का साया उठ गया है। घटना के बाद से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी तक महिला के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : एडीजी ने अपनी टेबल पर मंगाई पांच लाख के इनामी की फाइल, जानिए कौन है बदन सिंह बद्दो