
DEMO
बागपत। सोमवार सुबह बागपत कोतवाली क्षेत्र में मेरठ -बागपत रोड पर गांव मीतली राजवाहे के पास एक व्यक्ति की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तहेरे भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी चालक का पता लगाने में जुटी है।
रिश्तेदार के जा रहे बुजुर्ग को कार ने कुचला
जानकारी के अनुसार, थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के गांव डौला निवासी हरी सिंह अपनी बीमार मामी का पता लेने के लिए दिल्ली जा रहा थे। वह सोमवार को सुबह करीब तीन बजे घर से दिल्ली के लिए चले थे, लेकिन रोड पर कोई वाहन न मिलने के कारण वह पैदल ही बागपत रोड रेलवे स्टेशन के लिए चल दिया। जब वह मीतली राजवाहे की पटरी के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। किसी ने पहचानकर इस संबंध में उसके परिजन और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे घायल अवस्था में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के तहेरे भाई ने कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी चालक का पता लगाने में जुटी है।
Published on:
07 Oct 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
