14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागपत में चलेगा आपरेशन त्रिनेत्र अभियान, पंचायतों में लगाए जाएंगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम

बागपत में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जाएगा। ग्राम पंचायत के मुख्य चौराहे तिराहे, स्कूल व संवेदनशील स्थलों पर लगाए जाएं कैमरे। ग्राम पंचायतों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
baghpat news

बागपत कलक्ट्रेट सभागार में अधीनस्थों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी बागपत और एसपी बागपत।

बागपत में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बागपत में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाए जाने की जानकारी दी। अधिकारियों ने पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स पीड़ीआई एवं ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक कर जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों को आपरेशन त्रिनेत्र अभियान पर जोर दिया। इस अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित करने के संबंध में कार्य योजना बनाये जाने सम्बंधित को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों को चिन्हित करते हुए उन पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाई जाने की कार्य योजना बनाई जाए। जिससे कि सही स्थान पर सिस्टम लागू किया जा सके। डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों का विकास खण्डों के माध्यम से सर्वे करा लिया जाए कि ग्राम पंचायतों के किन प्रमुख चौराहों, विद्यालयों के आस-पास अथवा संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है।

आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों को कैमरे की निगरानी में रखें
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने अवगत कराया कि शासन के मंशानुसार आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों को कैमरे की निगरानी में रखें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है इसकी मॉनीटरिंग पंचायत भवन स्तर से लेकर ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से आपराधिक गतिवधियों में कमी आयेगी तथा अराजकतत्वों में भय व्याप्त होगा एवं ऐसी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों को पुलिस आसानी से चिन्हित कर सकेगी।

ग्राम पंचायत की कार्य योजनाएं ग्राम सभा की बैठक में तैयार कर जीपीडीपी में फीड कर ली जाए
जनपद बागपत में जनपद स्तरीय समिति के समक्ष जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायत की कार्य योजना, क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना एवं जिला पंचायत के कार्य योजना समय अंतर्गत पूर्ण कर ली जाए, जिलाधिकारी ने कहा भारत सरकार द्वारा चयनित 9 थीम के आधार पर ग्राम पंचायत की कार्य योजनाएं ग्राम सभा की बैठक में तैयार कर जीपीडीपी में फीड कर ली जाए जिसमें यह विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु समिति के द्वारा निर्देशित किया गया की ग्राम पंचायत स्तर पर बाल सभा , महिला सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन अवश्य किया जाए तथा ग्राम पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के आधार पर ग्राम पंचायत की कार्य योजना बनाई जाएं एवं ग्राम पंचायत की सहभागिता सुनिश्चित की जाए जिससे कि ग्राम पंचायत में चहुमुखी विकास हो सके। सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण पर विशेष चर्चा की जिलाधिकारी ने कहा कि इसका प्रारूप अच्छे तरीके से बनाया जाए जिससे कि विकास को गति मिले आम जनमानस को इन सुविधाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें : हापुड में डेंगू बेकाबू, मरीजों के लीवर में सूजन और फेफड़ों में पानी; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ,जिला पूर्ति अधिकारी केo वीo सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे ,वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।