12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पत्नी के साथ फैक्ट्री मालिक कर रहा था छेड़छाड़, पति ने दी ऐसी सजा, पुलिस भी रह गई दंग

छेडछाड़ करने पर फैक्ट्री मालिक को उतार दिया था मौत हत्या के बाद पति-पत्नी हो गए थे फरार पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
baghpat

पत्नी के साथ फैक्ट्री मालिक कर रहा था छेड़छाड़, पति ने दी ऐसी सजा, पुलिस भी रह गई दंग

बागपत. बड़ौत में एक फैक्ट्री मालिक की हत्या में नामजद पति-पत्नी को पुलिस ने मंगलवार को बिजरौल रोड फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था और उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था। पता चलने पर उसने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पति -पत्नी को चालान कर जेल भेज दिया है।


अपने कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी बागपत शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 26 जून को कस्बा बड़ौत बिनौली रोड स्थित फ्रेशनर की फैक्ट्री के मालिक अक्षय कुमार सोलंकी की फैक्ट्री में ही रहने वाले उसके साथी ने रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया था। मृतक के भाई विनीत सोलंकी ने इस संबंध में बावली रोड बड़ौत निवासी सदाशिव गौड़ व उसकी पतनी ममता का नामजद करते हुए कोतवाली बड़ौत में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी थी। एसपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को उन दोनों के बिजरोल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास देखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि मृतक का चरित्र ठीक नही था और वह उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था और उसके साथअवैध संबंध बनाने का प्रयास करता था। पत्नी के उसकी हरकतों के संबंध में बताये जाने पर उसने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई और गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त .22 की रिवाल्वर भी बरामद कर ली है।

रिवॉल्वर की सारी गोली उतार दी थी भीतर
आरोपी ने बताया कि मृतक की उसके साथ दोस्ती थी। मांगनें पर उसने कभी उसे पैसे देने से भी मना नही किया। दोस्ती में किए गए अहसान का बदला वह उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाकर लेना चाहता था। उसने कहा कि उसके रिवाल्वर की मैगजीन में 8 गोली आती हैं। उस समय मैगजीन में चार ही गोली थी। उसने चारों गोली उसके अंदर उतार दी थी ताकि उसके वह जीवित न बच सके। उसने कहा कि उस समय यदि उसके रिवाल्वर के अंदर 8 गोली होती तो सारी गोली उसके अंदर उतार देता। उसने कहा कि उसे अपने किए पर कोई अफसोस नही है।