
बागपत। जिले की खेकडा थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जहां पुलिस ने दो दिन पूर्व दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर उस वक्त हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात का खुलासा किया है। जिस वक्त मेरठ जॉन के आईजी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कर रहे थे और बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर हड़कम्प मचा दिया था। पुलिस लूटेरे गैंग के तीन बदमाशों को मय असलहे के गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
दरअसल, मामला खेकडा थाना क्षेत्र का है। जहां पर 3 सितंबर को मेरठ जॉन के आईजी आलोक कुमार सिंह और कमिश्नर कानून व्यवस्था को लेकर जिला जेल ओर तहसील का निरीक्षण कर रहे थे कि इसी दौरान दिल्ली - यमुनोत्री हाइवे पर डूंडाहेड़ा चौकी से चंद दूरी पर लोनी के रहने वाले एक युवक सौकीन से मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने तमंचों के बल पर 40 हजार रूप्यव की नगदी लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया था और मामले की तफ्तीश में जुटी खेकडा थाना पुलिस ने मुकभीर की सूचना पर काशीराम कॉलोनी के पास से तीन बदमाशों आशीष , निखिल और मोनू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि इनके पास से पुलिस ने लूट गए रुपये में से 19,800 रुपये, एक मोटरसाइकिल और लूट की वारदातो में इस्तेमाल 2 तमंचे 315 बोर मय कारतूस के बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने 2 सितंबर को भी दिल्ली के रहने वाले एक युवक अशोक से मोटरसाइकिल लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।
Published on:
06 Sept 2019 03:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
