
रेप पीड़िता
बागपत. कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने के प्रयास का मामाल सामने आया है। आरोप है कि युवती के पिता ने जब उसको बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने युवती व उसको मारपीट कर घायल कर दिया और युवती को जबरन उठाकर चौपाल पर ले गए। जहां ग्रामीणों ने युवती को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। शनिवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी आफिस पर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में मौजूद सीओ को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित युवती के पिता के अनुसार, वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसका आरोप है शुक्रवार शाम करीब सात बजे पड़ोसी युवक जबरन उनके मकान में घुस आया और उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इस जोर-जबरदस्ती में उसकी पुत्री के कपड़े भी फट गए। आरोप है कि जब उसने अपनी पुत्री का बचाने के लिए शोर मचाया तो आरोपी के भाई भी मकान में घुस आए जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी पुत्री को जबरन उठाकर चौपाल पर ले गए। जहां मौजूद ग्रामीणों ने युवती को आरोपियों से बचाया।
पीड़ित का आरोप है कि शनिवार की सुबह फिर आरोपी उनके घर में आए और गाली-गलौच करते हुए लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी प्रकार उसने अपनी पुत्री की इज्जत बचाई। उसका आरोप है कि बड़ौत पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें थाने से भगा दिया गया। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने शनिवार को एसपी आफिस पर धरना दिया और इसं संबंध में कार्यालय में मौजूद सीओ को एक ज्ञापन दिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
12 May 2019 10:36 am

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
