scriptready to help people legally always Deepak Saraswat | वकालत की डिग्री नहीं, फिर भी केस कराने या बचाने की 'दीपक सारस्वत' इतना लेते हैं फीस | Patrika News

वकालत की डिग्री नहीं, फिर भी केस कराने या बचाने की 'दीपक सारस्वत' इतना लेते हैं फीस

locationबागपतPublished: Nov 12, 2022 02:52:36 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

आज कानूनी दावपेच लगाने और कोर्ट में खड़े रहने को वकील अच्छी खासी फीस डिमांड करते हैं, जितना बड़ा वकील उतनी ऊँची फीस। लेकिन एक युवक ऐसा भी है जिसके पास वकालत की डिग्री नहीं है लेकिन फिर भी वो लोगों को किसी भी केस से बचाने के लिए अपनी जी—जान लगा देते हैं। इस युवक का नाम दीपक सारस्वत है। जो कि किसी एक जिले में नहीं बल्कि पूरे एनसीआर के जिलों में लोगों की हर तरह से कानूनी मदद के लिए तैयार रहते हैं।

वकालत की डिग्री नहीं, फिर भी केस कराने या बचाने की इतना लेते हैं फीस 'दीपक सारस्वत'
वकालत की डिग्री नहीं, फिर भी केस कराने या बचाने की इतना लेते हैं फीस 'दीपक सारस्वत'
गरीब हो या अमीर किसी भी व्यक्ति के लिए अगर कानून की मदद चाहिए तो ऐसे में एक शख्स हमेशा तैयार रहता है। जो मामले को कोर्ट तक लाने या पुलिस थाने में मामला ख़त्म कराने का भी चार्ज करता हैं। सोशल मीडिया में छाए रहने वाले दीपक सारस्वत, जो सोशल एक्टिविस्ट हैं। आए दिन किसी ना किसी थाने में खड़े दिखाई देते हैं। दीपक सारस्वत एक समाज सेवक के रूप में काम करते हैं। आरोपी हो या पीड़ित,ये सच्चाई के लिए खड़े होते हैं और मामले को अंजाम तक ले जाने का प्रयास करते हैं। उनका कहना है कि वो अक्सर गरीब और कमजोर लोगों के लिए खड़े रहते हैं। उनके लिए तो अपनी जेब से पैसा लगाने में भी नहीं पीछे हटते। हाँ,सक्षम लोगों से 20-30 से 50 हज़ार तक भी चार्ज करते हैं, और वो भी काम होने के बाद,चाहे मामला किसी भी शहर या थाने का हो।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.