
बागपत. जेएनयू (JNU) फीस विवाद को लेकर साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने हंगामा करने वाले छात्रों पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जेएनयू व भाजपा (BJP) को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लाखों रुपये का मोबाइल रखने वाले छात्र तीन सौ रुपये की फीस के लिए हंगामा कर रहे हैं। इस तरह के छात्रों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जेएनयू के छात्रों को केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
बामनौली गांव में एक कार्यक्रम में पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि दिल्ली में जेएनयू के अंदर जो चल रहा है, वह गलत है। भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए यह हथकंडा अपनाया जा रहा है। लाखों रुपये के मोबाइल जेब में रखने वाले छात्र मात्र तीन सौ रुपये फीस नहीं भर सकते हैं। उनकी फीस माफ नहीं होनी चाहिए। कहीं न कहीं ऐसे छात्रों की देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता है। इस मामले में भी उनकी जांच होनी चाहिए।
वहीं, उन्होंने कहा कि जो छात्र वास्तव में फीस नहीं भर सकते हैं। उनकी फीस जरूर माफ होनी चाहिए। मेधावी छात्र-छात्राओं की सरकार को हरसंभव मदद करनी चाहिए। देश में विवेकानंद के स्टैचू को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Published on:
23 Nov 2019 10:46 am

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
