
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज दिन निकलते ही एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुकानदार की हत्या से जिला दहल उठा। हत्या की यह घटना छपरौली में ग्राम कुरड़ी में दिन निकलते ही हुई। बताया जाता है कि दुकानदार के एक महिला से अवैध संबंध थे। आरोपित महिला व उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है। दुकानदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम कुरड़ी निवासी 24 वर्षीय प्रदीप कश्यप पुत्र राजू कश्यप की गांव में ही सब्जी की दुकान है। वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार सुबह 5.30 बजे सब्जी लेने के लिए कस्बा छपरौली जा रहा था। गांव से कुछ दूर पहुंचने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ प्रदीप का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हुई।
सीओ आलोक सिंह व छपरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा प्रदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रदीप के भाई संजीव ने छपरौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। लोगों का कहना है कि प्रदीप के एक महिला से अवैध संबंध थे। इसी के चलते आरोपित महिला व उसके पति ने प्रदीप की हत्या की है।
छपरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक प्रदीप के सीने व कमर में चोट के निशान है। प्रदीप को कितनी गोली मारी गई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग उनके पास पहुंच रहे हैं।
Published on:
15 Oct 2021 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
