5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदार की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते हुई वारदात

एक बार फिर से खाकी को धता बताते हुए बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिन निकलते ही सब्जी बेचने वाले एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दे कि जिले के में हत्याओं का ग्राफ दिनों-दिन चढ़ रहा है। बदमाश सरेआम लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार रहे हैं।

2 min read
Google source verification
murder_new.jpg

बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज दिन निकलते ही एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुकानदार की हत्या से जिला दहल उठा। हत्या की यह घटना छपरौली में ग्राम कुरड़ी में दिन निकलते ही हुई। बताया जाता है कि दुकानदार के एक महिला से अवैध संबंध थे। आरोपित महिला व उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है। दुकानदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : मोहर्रम पर ताजिए बनाने वाले हाथ अब बना रहे रावण के पुतले, दिल्ली से हरियाणा तक फेमस है खेकड़ा की ये कारीगरी

ग्राम कुरड़ी निवासी 24 वर्षीय प्रदीप कश्यप पुत्र राजू कश्यप की गांव में ही सब्जी की दुकान है। वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार सुबह 5.30 बजे सब्जी लेने के लिए कस्बा छपरौली जा रहा था। गांव से कुछ दूर पहुंचने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ प्रदीप का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हुई।

सीओ आलोक सिंह व छपरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा प्रदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रदीप के भाई संजीव ने छपरौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। लोगों का कहना है कि प्रदीप के एक महिला से अवैध संबंध थे। इसी के चलते आरोपित महिला व उसके पति ने प्रदीप की हत्या की है।

छपरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक प्रदीप के सीने व कमर में चोट के निशान है। प्रदीप को कितनी गोली मारी गई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग उनके पास पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जल्द मिलेगी हेली टैक्सी की सौगात, जानें भविष्य में क्या है एनसीआर का रीजनल प्लान