
अवैध संबंधों में हत्या का शक
बागपत. एक शख़्स की ईंटो से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लगा हैै। हत्या की वजह अवैध सबंध बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कोतवाली बागपत क्षेत्र के काठा गांव की है। गांव के ही एक मकान में बेगराज का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी शिनाख़्त मेहरमपुर गांव के रुप में पुलिस ने की। बताया गया है कि बेगराज की काठा गांव के रहने वाले एक शख्स से दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के यहां आना जाना था। परिजनों के मुतबिक, रात के समय में बेगराज को फोन कर उसके दोस्त ने बुलाया था। आरोप है कि उसी ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक बेगराज के बीरसेन की किसी परिचित महिला से अवैध सबंध थे। जिसके चलते उसकी उसकी हत्या की गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों की वजह से हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
15 Jun 2019 03:11 pm
Published on:
15 Jun 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
