23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baghpat News : महिलाओं में फैल रही इस बीमारी के कारण नवजात को दूध पिलाने से डर रही माताएं

Baghpat News एनसीआर का जिला बागपत जो कि काफी संपन्न जिला माना जाता है। लेकिन इस जिले की महिलाओं में टीबी की बीमारी तेजी से फैल रही है। जिसके चलते वे खुद तो पीड़ा झेल ही रहीं हैं। उनके नवजात बच्चे भी इस पीड़ा से गुजर रहे हैं। टीबी की बीमारी के कारण महिलाएं अपने नवजातों को अपना दूध नहीं पिला पा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Baghpat News : महिलाओं में फैल रही इस बीमारी के कारण नवजात को दूध पिलाने से डर रही माताएं

Baghpat News : महिलाओं में फैल रही इस बीमारी के कारण नवजात को दूध पिलाने से डर रही माताएं

Baghpat News जिला बागपत में तेेजी से महिलाओं के बीच टीबी की बीमारी फैल रही है। टीबी की चपेट में आई अधिकांश महिलाएं अब अपने नवजात बच्चों को दूध भी नहीं पिला रही हैं। टीबी ग्रसित महिलाओं को खतरा है कि कहीं ये बीमारी उनसे नवजात बच्चों को भी न हो जाए। घर-परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए महिलाएं खुद की सेहत तो भूल चुकी है।

सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले में कई महिलाएं रोजाना डॉटस सेंटर पर टीबी रोग की दवा खाने पहुंच रही हैं। इतना ही नहीं कई बच्चे भी टीबी से ग्रस्त मां की चपेट में आने से हुए। उप जिला क्षय रोग डॉ. अजेंद्र मलिक की माने तो जिले में इस समय लगभग 56 से अधिक बच्चे ऐसे हैं। जो टीबी ग्रस्त अपनी मां की चपेट में आने से टीबी के रोगी हुए। इन सबका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : Inflation In Meerut : आटा और चावल पर महंगाई की मार,नमक—चीनी के बढ़े इतने दाम

दो साल में बढ़ी महिला रोगियों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग की माने तो गत दो सालों में टीबी रोगियों से पीड़ित महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा तेजी से बढ़ी है। वर्ष 2019 में टीबी रोग के 456 मरीज थे। जिनमें से 198 पुरुष, 218 महिलाएं और 40 बच्चे थे। जबकि 2020 में टीबी रोग के मरीजों की कुल संख्या 872 थी, जिसमें से 398 पुरुष, 404 महिलाएं, जबकि बच्चों की संख्या 70 थी। है। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना मरीजों की जांच नहीं हो पाई। सितंबर 2021 से अब तक कुल मरीजों की संख्या 556 है। इनमें से पुरुष 242, महिलाएं 314 और 35 बच्चे हैं।