
ट्रैक्टर ट्राली से दत्तनगर गांव में धान की पुआल लेने जा रहे थे तीनों।
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज सोमवार सुबह तेज धमाके के साथ ट्रैक्टर का टायर फट गया। टायर फटने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर एक खाई में गिर गया। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बागपत के बालैनी में मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास आगे का टायर फटने से ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। जिसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को किसी तरह से निकालकर मेरठ अस्पताल पहुंचया गया। जहां पर एक मजबूत को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रैक्टर ट्राली से धान की पुआल लेने जा रहे थे
मेरठ के गांव पूठखास का रहने वाला शादाब गांव के वसीम और लखन के साथ सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली से दत्तनगर गांव में धान की पुआल लेने जा रहे थे। बताया जाता है कि मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर जब बालैनी टोल प्लाजा के पास पहुंचे इसी दौरान ट्रैक्टर का अगला पहिया फट गया।
हालत गंभीर देख मेरठ रेफर कर दिया गया
इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर में सवार शादाब, वसीम और लखन नीचे दब गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और बालैनी के निजी अस्पताल में उपचार कराया। जहां तीनों की हालत गंभीर देख मेरठ रेफर कर दिया गया।
बताया कि मेरठ अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में शादाब की मौत हो गई। जबकि वसीम और लखन का मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों हालत गंभीर बनी हुई है।
Published on:
16 Oct 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
