
मृतक युवक का फाइल फोटो
UP News : बागपत के खेकड़ा में चल रहे एक शादी समारोह में डांस को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान की है। यहां रेस्टोरेंट संचालक बबलू शर्मा के बेटे का विवाह समारोह पाठशाला रोड स्थित एक मैरिज होम में चल रहा था। शादी में नोएडा से दूल्हे के मामा और अन्य रिश्तेदार भी पहुंचे थे। देर रात चढ़त के दौरान डांस को लेकर दूल्हे के मामा पक्ष के युवकों और मोहल्ला अहिरान के युवकों ( दूल्हा और दुल्हन पक्ष ) के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष शराब के नशे में बताए जाते हैं।
देखते ही देखते कहासुनी ने तकरार और फिर संघर्ष का रूप ले लिया। स्थानीय युवकों ने अपने अन्य साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। आरोप है कि आते ही उन्होंने दूल्हे के मामा पक्ष के युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। तनावपूर्ण माहौल के बीच दूल्हे के मामा पक्ष के कुछ युवक कार में सवार होकर मौके से भागने लगे। इसी दौरान कार ने तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए कस्बे के ही मोहित और उसके दो साथियों को कुचल दिया। घायल अवस्था में मोहित को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मंगलवार दोपहर मोहित का पोस्टमार्टम हुआ था। परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से आरोपी पक्ष फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Amroha: निलंबित दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रिश्वत मांगने और धमकी देने के हैं आरोप
Published on:
21 May 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
