19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: युवकों ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु, हैरान कर देने वाली है वजह

नियुक्ति नहीं मिलने से परेशान हैं अभ्यार्थी शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से भी हो चुके परेशान टेस्ट पास करने के बाद भी शासन पर नौकरी न देने का आरोप

2 min read
Google source verification
police

युवकों ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु, हैरान कर देने वाली है वजह

बागपत. उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 के अभ्यार्थियों ने सोमवार को बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इतना ही नहीं अभ्यार्थियों ने लिखा है कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं करती हैं, तो सभी आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें: इस नेशनल हाईवे के शुरू होने से दिल्ली व लखनऊ के बीच सफर होगा आसान

अभ्यार्थियों का आरोप है कि 2013 पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा पास की थी। यहां तक की फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास कर चुके है। लेकिन शासन की तरफ से अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। जिसकी वजह से वे शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो चुके है। धीरे-धीरे आत्मविश्वास भी खत्म होने लगा है। अभ्यार्थियों का कहना है कि ट्रेनिंग पर नहीं भेजने के कारण उनका भविष्य अधर में लटक गया है। जीवन यापन करने में असमर्थ हो रहे है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है, ताकि वे अपनी इच्छा से दम तोड़ सकें।

यह भी पढ़ें: सरकार दे रही महिलाओं को 2-2 लाख!, उमड़ पड़ी डाकघरों में भीड़

उन्होंने कहा कि 10 जून तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता है तो समस्त अभ्यार्थी एक साथ एकत्र होकर लखनऊ विधानसभा के सामने अपने प्राणों की आहुति देंगे। जिसके लिए प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जिम्मेदार होगा। कलेक्ट्रेट परिसर में बैनर लगाकर सभी अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें: CISF Head Constable Recruitment Exam 2019: अगर आप भी डाउनलोड करना चाहते है Admit Card तो यहां करें Click