बागपत। एक तरफ जहां केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छता मिशन के लिए लाख प्रयास कर रही है। वही गुरुवार को बागपत जिले में स्थित मुबारिकपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला की गंदगी से भरे तालाब में फंसकर मौत हो गई। बुजुर्ग महिला तालाब के पास टहल रही थी। तभी गंदगी से पटे तालाब में गिरकर मौत हो गई। वही महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया।