
बागपत के बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र से एक CCTV फुटेज सामने आया है, वीडियो में एक बुर्का पहनी हुई महिला सात महीने की बच्ची को छीनकर भागती हुई नजर आ रही है। बच्ची को उसकी दस साल की बहन ने गोद ले रखा था। जब परिजनों को इस घटना की खबर मिली तो आनन-फानन में लोग बच्ची को ढूंढने निकले। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी उन्हें बुर्के वाली महिला का पता नहीं चला।
घटना का पता चलते ही पूरे परिवार ने बच्ची और बुर्के वाली महिला को ढूंढना शुरू किया, लेकिन परिजनों को ना उनकी बच्ची मिली और ना ही बुर्के वाली अज्ञात महिला मिली। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची की तलाश करने में जुटी हुई है।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। काफी मेहनत के बाद पुलिस को कैमरे एक फुटेज में दिख एक बुर्का पहनी हुई महिला सात महीने की बच्ची का अपहरण कर भाग रही है।
ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बच्ची की जल्द सकुशल बरामदगी की मांग की। पुलिस टीम बच्ची को देर रात तक तलाश करने में जुटी थी। अभी तक बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका। ग्रामीण भी सीसीटीवी कैमरे के जरिए बच्ची की बरामदगी कराने की अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बच्ची का फोटो व वीडियो वायरल हो रहा है।
Updated on:
29 Oct 2024 01:40 pm
Published on:
04 Oct 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
