28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ना बुलेट मिली और ना दुल्हन, पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी फिर भी लड़की ने शादी से किया इंकार

दहेजलोभी युवक को बुलेट मांगना भारी पड़ गया। युवती ने शादी से मना कर दिया। पंचायत में युवक ने कान पकड़कर मांफी मांगी।

2 min read
Google source verification
ना बुलेट मिली और ना दुल्हन, पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी फिर भी लड़की ने शादी से किया इंकार

दोनों परिवारों ने लौटाया एक-दूसरे का शादी का सामान।

शादी के 2 दिन पहले एक युवक ने होने वाली ससुराल फोन कर बुलेट की मांग रख दी। उसने धमकी दी कि मांग पूरी न करने पर शादी नहीं करेगा। इस बीच लड़के के परिजन लड़की के घर तक पहुंचे और कहा कि उन्हें बेटे की हरकत के बारे में जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस में यात्रा के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को मिलेंगे 7.50 लाख, घायल होने पर आर्थिक मदद

लेकिन इस मामले को लेकर पंचायत बैठे और लड़के ने कान पकड़कर माफी भी मांगी। लेकिन लड़की ने शादी से साफ मना कर दिया। युवती के इस फैसले से दोनों पक्षों ने अपना-अपना सामान वापस ले लिया और शादी टूट गई।

शादी की तैयारियों के बीच युवक के फोन से टूटा रिश्ता
बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की का रिश्ता सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव के युवक के साथ तय हुआ था।

21 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी। लग्न और सगाई की रस्म हो चुकी थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे थे। रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। इसी बीच होने वाले युवक ने लड़की को फोन कर दहेज में बुलेट की मांग की। युवक ने कहा कि यह मांग पूरी न होने पर शादी नहीं हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : वैगनआर कार डंपर से टकराई, तीन दोस्तों की मौके पर मौत दो गंभीर

पंचायत में माफी मांगने के बाद नहीं बन सकी बात
मामले की जानकारी दूल्हे के परिजनों को लगी तो वह लड़की के घर पहुंचे और समाज के लोगों के साथ पंचायत की। इस दौरान लड़के ने कान पकड़कर माफी मांगी। लेकिन लड़की ने शादी से साफ मना कर दिया। लड़की के परिजनों ने भी शादी से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें : मार्च के पहले हफ्ते तापमान पहुंचेगा 40 डिग्री, एनसीआर में हीटवेव के आसार

लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि जब उन्होंने दूल्हे से पिता और अन्य लोगों से बातचीत कराने को कहा था तो उसने मना कर दिया। इसी के चलते उन्होंने रिश्ता तोड़ने का मन बन लिया।

इस मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है। मामले को लेकर थाना सिंघावली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की पड़ताल कर्रवाई जाएगी।