
बागपत। 15 अगस्त ( Independence Day ) और रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) को देखते हुए पुलिस हाईअलर्ट पर है। ऐसे में युवक के हाथ में हैंड ग्रेनेड का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
बुधवार को जनपद में सोशल मीडिया पर एक युवक के में हैंड ग्रेनेड लिए हुए फोटो वायरल हो गया। फोटो वायरल होने के बाद बागपत पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं फोटो में युवक के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी रखे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के आदेशों के बाद बागपत कोतवाली पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। अवैध हथियारों के साथ फोटो में दिख रहा युवक बागपत कोतवाली क्षेत्र के बागू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उसका नाम रामवीर उर्फ मोनू जाट है। वह फरार बताया जा रहा है।
जमानत पर आया है बाहर
एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर अवैध असलहाें के साथ फोटो आई हैं। उनके पास भी व्हाट्सऐप ( Whatsapp ) पर यह फोटो आई है। आरोपी का नाम बागू गांव निवासी मानू बताया जा रहा है। पुलिस की टीम उसको पकड़ने गई है। फोटो सही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। आरोपी जेल भी जा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर है। 15 अगस्त को लेकर हाईअलर्ट है। इसको देखते हुए पुलिस आरोपी की जांंच कर रही है।
Updated on:
14 Aug 2019 04:12 pm
Published on:
14 Aug 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
