
आखिर पुलिस पहरे में खुदे नलकूप,आखिर पुलिस पहरे में खुदे नलकूप,आखिर पुलिस पहरे में खुदे नलकूप,आखिर पुलिस पहरे में खुदे नलकूप,आखिर पुलिस पहरे में खुदे नलकूप
कालाडेरा. आखिर नगरपालिका प्रशासन ने शहरी पेयजल योजना के लिए शनिवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जयसिंहपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम गुवारडी में प्रस्तावित पांच नलकूप खुदाई कार्य शुरू किया। इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच पति व पूर्व सरपंच श्रवण यादव, उप सरपंच राजेन्द्र मीणा समेत कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन सख्ती के चलते वे ज्यादा देर नहीं टिक पाए।
जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर के आदेश पर उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह ने नलकूप खुदवाने के लिए तहसीलदार शिवचरण शर्मा को मौका मजिस्टे्रट तैनात किया था। शनिवार सुबह ९ बजे अतिरिक्त पुलिस जाप्ता गुवारडी पहुंच गया, लेकिन नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता व अन्य अधिकारी दो घंटे बाद ११ बजे मौके पर पहुंचे इसके बाद गुवारड़ी स्थित नर्सरी में मशीन से नलकूप खुदाई कार्य शुरू हुआ। जानकारी मिलने पर जयसिंहपुरा सरपंच पति श्रवण यादव, उपसरपंच राजेन्द्र मीणा, वार्ड पंच छीतरमल यादव, कालूराम के साथ मौके पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार शिवचरण शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत, थानाधिकारी कालाडेरा धर्मसिंह आदि के सामने नलकूप खुदाई कार्य का विरोध जताने लगे, लेकिन उनकी एक नहीं चली, बल्कि अधिकारियों ने सरपंच पति को सरकारी कार्य में बाधा नहीं पहुंचाने की नसीहत दी। मौके पर कालाडेरा थाने के अलावा पुलिस लाइन व गोविन्दगढ़ आरएएसी का जाब्ता तैनात रहा।
बीसलपुर से जोडऩे की मांग
सरपंच पति श्रवण यादव व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गुवारड़ी में नगरपालिका की ओर से दो साल पहले ही १४ नलकूपों के पानी से चौमूं शहर में जलापूर्ति की जा रही है। भू-जलस्तर भी तेजी से गिरने से किसानों व आमजन को जल संकट झेलना पड़ रहा है। साथ ही यह क्षेत्र डार्क जोन में आता है। इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन ग्राम गुवारड़ी में नए बोरिंग खुदवा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौमंू की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान बीसलपुर परियोजना से ही हो सकता है।
Published on:
02 May 2020 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
