27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में शराब महंगी, हर बोतल पर एक रुपए से 30 रुपए तक बढ़े दाम, लगाया सरचार्ज

- महामारी से निपटने के लिए सरकार ने मदिरा की महंगी

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Jun 02, 2020

राजस्थान में शराब महंगी, हर बोतल पर एक रुपए से 30 रुपए तक बढ़े दाम, लगाया सरचार्ज

राजस्थान में शराब महंगी, हर बोतल पर एक रुपए से 30 रुपए तक बढ़े दाम, लगाया सरचार्ज

जयपुर. कोरोना महामारी से निपटने के लिए आर्थिक संसाधन जुटा रही सरकार ने फिर से एक बार शराब पर कर बढ़ा दिया है। प्रदेश में विभिन्न प्रकार की शराब की प्रति बोतल पर अब 1.50 से तीस रुपए तक सरचार्ज लगाया गया है। इस पेटे वसूली गई राशि को बाढ़, सूखा, महामारी और जन स्वास्थ्य के हालात के निपटने के लिए काम लिया जाएगा। सरकार ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

इसके अनुसार भारत निर्मित विदेशी मदिरा की विभिन्न माप वाली बोतलों पर 5 से 10 रुपए, विदेश निर्मित मदिरा पर 30 रुपए, बीयर पर 5 से 20 रुपए, देसी मदिरा और राजस्थान निर्मित विदेशी मदिरा पर प्रति बोल 1.50 रुपए तक की सरचार्ज लगाया गया है। गौरतलब है कि हाल ही 29 अप्रेल को सरकार ने विदेश मदिरा और बीयर दोनों पर 10-10 प्रतिशत अतिरिक्त आबकारी शुल्क बढ़ा दिया था।


लॉकडाउन में मची थी मारामारी


पहले-दूसरे और तीसरे लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद रहने से जमकर मारामारी मची थी। शराब माफियाओं ने प्रति बोतल चार गुना तक दाम भी वसूले थे। वहीं पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देकर भारी मात्रा में शराब भी जब्त कर माफियाओं को गिरफ्तार किया था। वहीं शराब के ठेके खुलते ही लंबी कतार देखी गई थी और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां खुली थी लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। सरकार ने कोरोना आपदा व अन्य जनकल्याण के कार्यों के लिए इस बढ़ी हुई राशि को काम में लेने का फैसला लिया है।