विद्यार्थियों के निकलते ही आग ने स्मार्ट लैब को घेरा, आग बुझाने के भी नहीं थे पर्याप्त उपकरण
-बड़ा हादसा होने से बचा
– महाविद्यालय लाखों के कम्प्यूटर उपकरण खाक
कालाडेरा.
सेठ आर.एल.सहरिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साइंस स्मार्ट कम्प्यूटर लैब में सोमवार दोपहर पौने दो बजे अचानक आग लग गई। इससे स्मार्ट लैब में रखे कम्प्यूटर, फर्नीचर सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर चौमूं व मण्डा रीको औद्योगिक क्षेत्र से पहुंची दो दमकलों ने करीब सवा घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड ने बताया कि कालाडेरा स्थित आरएल सहरिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साइंस स्मार्ट कम्प्यूटर लैब में दोपहर आग लगने की सूचना मिली। इस पर मौके पर चौमूं व मण्डा रीको औद्योगिक क्षेत्र से पहुंची दो दमकलों ने आग पर सवा घण्टे की मशक्कत के बाद करीब 3 बजे आग पर काबू पाया। इस दौरान फायरमैन मनोज नारनोलिया, जयप्रकाश, राजकुमार, जितेन्द्र सैनी आदि दमकलकर्मियों ने पानी की बौछारे डालकर आग बुझाई। आग में लाखों रुपए के कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। इधर सूचना मिलने पर कालाडेरा थाने के हैड कांस्टेबल बनवारी लाल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।(निसं.)
आधे घण्टे पहले निकले थे विद्यार्थी
महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक परिसर में करीब छह साल पहले लाखों रुपए की लागत से तैयार किए गए स्मार्ट लैब में विद्यार्थियों को आधुनिक कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी की वर्चुअल जानकारी दी जाती है। ऐसे में विद्यार्थी रोजाना इस स्मार्ट लैब में आते हैं और यहां पर कम्प्यूटर पर स्मार्ट लैब प्रभारी सह—आचार्य सीपी सैनी से जानकारी हैं। ऐसा ही सोमवार को भी हुआ। सोमवार दोपहर करीब 1.15 बजे तक यहां पर करीब एक दर्जन विद्यार्थी लैब में कम्प्यूटर पर बैठे थे। इसके करीब आधा घण्टे बाद ही स्मार्ट लैब में आगजनी हो गई। गनीमत रही कि आगजनी आधा घण्टे पहले नहीं हुई, नहीं तो विद्यार्थी भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
…………
कॉलेज में मची अफरा—तफरी
इधर अचानक हुई इस घटना से महाविद्यालय के स्टॉफकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी से पूरे स्मार्ट कम्प्यूटर लैब में धूंआ—धूंआ भर गया। इस दौरान विद्युत निगम कार्यालय में सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई। अग्निशमनकर्मियों की ओर से आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली। आग से पूरे स्मार्ट रूम की छत व दीवारे काली हो गई।
स्मार्ट लैब में लगी एसी में उठा धुंआ
महाविद्यालय स्मार्ट लैब प्रभारी सह—आचार्य सीपी सैनी ने बताया कि वे दोपहर लैब में बैठकर बीएससी सैकण्ड सेमेस्टर मिड टर्म टेस्ट परीक्षा की कॉपियां जांच रहे थे। इस दौरान अचानक करीब एक साल से बंद पडे एसी में धुंआ उठता देखकर रूम से बाहर निकलकर स्टॉफ के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय के इलेक्टीशियन को भी मौके पर बुलाया। देखते ही देखते आग पूरे लैब में फैल गई।
स्मार्ट लैब का यह सामान हुआ खाक
सहरिया महाविद्यालय के स्मार्ट कम्प्यूटर लैब में लगी भीषण आगजनी में 1 स्मार्ट बडी एलईडी, 7 कम्प्यूटर सेट, दो एसी, यूपीएस इनवेर्टर, 16 कुर्सियां, 8 पंखे, मॉडम, इंटरनेट सिस्टम सहित फर्नीचर, बैट्री, लाइट, प्रिंटर, मेट, खिडकियों पर लगे परदे सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं यहां रखे स्मार्ट लैब का स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर सहित स्मार्ट लैब में रखे अन्य जरूरी दस्तावेज भी आग की भेंट चढ़ गए। स्मार्ट लैब में उपकरण सहित अन्य सामान जलने से लाखों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है।