भगवान शिव को रिझाने में जुटे रहे भक्त, शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
चौमूं
जयपुर ग्रामीण में महाशिवरात्रि पर्व उत्साह एवं भक्ति भाव से मनाया गया। यहां चौमूं के शिवालयों में सुबह से शाम तक हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही। पूजा अर्चना करने को दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान भक्तों ने भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक कर बेलपत्र, आक के फूल, बेर, गाजर, मोगरी आदि चढ़ाए और फूलों से भोलेनाथ, माता पार्वती सहित शिव पंचायत का भव्य श्रृंगार किया। शीश नवाकर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं शाम को भोलेनाथ की मनोहरी फूल बंगला झांकियां सजाई गई। इस दौरान रात को मंदिरों में भजन संध्या के आयोजन हुए। जिसमें गायकों ने भोलेनाथ का गुणगान किया। इसी कड़ी में रेनवाल रोड स्थित श्रीवीर तेजाजी धाम शिवालय, चौपड़ स्थित काशी विश्वनाथ, पुरोहितों का मोहल्ला स्थित शिवालय, बांके बिहारी मंदिर स्थित शिवालय, जान राजेश्वर मंदिर स्थित शिवालय सहित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान मंदिरों को रोशनी से सजाया गया।
——–
मंगल गीतों के बीच चढ़ाई जेगड़
———-
नवविवाहिताओ एवं पुत्र प्राप्ति होने के बाद महिलाओं ने मंगल गीतों के बीच भोलेनाथ को जेगड़ अर्पित की। इधर, सिरसी रोड़ के श्रीराम पाल वाले बालाजी मन्दिर, सिंवार मोड़ के रामेश्वर धाम, पटेल नगर में महाशिव रात्रि महोत्सव मनाया गया। इस दौरान बिन्दायका, सिंवार, बेगस, फतेहपुरा, भांकरोटा, काकड़ोदा, जयसिंहपुरा, नानोसर, पिण्डोलाई, सिरसी, कनकपुरा, पाच्यावाला, गोकूलपुरा, मीणावाला, बिशनावाला, मुकन्दपुरा, महाराजपुरा, निमेड़ा, मूण्डियारामसर सहित अनेक गावों के देवालयों में अलसुबह से ही शिव भक्तों की लम्बी कतारे देखने को मिली व भगवान शिव की फूल बंगले की मनोहर झांकी संजाई गई।