चौमूं.
सामोद पुलिस थाना इलाका स्थित बंदोल बसी कालबेलिया बस्ती में मंगलवार दोपहर में लगी आग से पांच परिवारों के आठ कच्चे घर जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनिमत रही कि सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घर में रखे सिलेंडर को बाहर निकाल लिया। नहीं तो बडा हादसा हो सकता था। आग में जले आशियाने देखकर पीडित परिवार की महिलाएं बिलख रही थी। जानकारी के अनुसार कस्बे बंदौल स्थित कालबेलिया बस्ती में पांच परिवारों के 8 कच्चे छप्परों में आग लग गई। घटना के दौरान महिला पुरुष रोजाना की तरह मजदूरी पर गए हुए थे। बच्चे पास ही स्थित पानी की टंकी पर नहाने व गए थे। धुंआ के साथ आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग की लपटों में कच्चे छप्पर जल उठे। आसपास के लोग आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे और मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास किया। बाद में थाना पुलिस व अग्निशमन के कार्मिकों ने तीन दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक छप्परों में रखी अनाज की बोरियां, बिजली के उपकरण, कपडे, नगदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। आग में एक मवेशी, एक पालतू श्वान का बच्चा व दो पालतू तोतों की झुलसने से मौत हो गई।