27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Global warming : पृथ्वी के बढ़ते तापमान पर जताई चिंता

वेबिनार में जागरूकता पैदा करने और आने वाली पीढिय़ों के लिए पृथ्वी को बचाने का आग्रह किया

less than 1 minute read
Google source verification
Global warming : पृथ्वी के बढ़ते तापमान पर जताई चिंता

Global warming : पृथ्वी के बढ़ते तापमान पर जताई चिंता

कोटपूतली। पृथ्वी का तापमान बढऩा चिंता का विषय है। इसके लिए आने वाली पीढिय़ों से पृथ्वी को बचाने का आग्रह की जानकारी दी। राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में शनिवार को भूगोल विभाग की ओर से ग्लोबल वार्मिंग विषय वेबिनार का आयोजन हुआ।

इसमें मुख्य वक्ता सह आचार्य डॉ.अजय कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग के कारणों और इससे बचाव के प्रभावी उपायों के बारे में बताया। प्राचार्य प्रोफेसर योगेश चंद शर्मा ने कहा कि पृथ्वी का तापमान बढऩा चिंता का विषय है। उन्होंने इस मामले में जागरूकता पैदा करने और आने वाली पीढिय़ों के लिए पृथ्वी को बचाने का आग्रह किया।

व्यावहारिक समाधानों के बारे में दी जानकारी
संयोजक डॉ.आरपी गुर्जर ने वेबिनार के विषय के बारे में बताया। सह संयोजक मधु नागर ने ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए व्यावहारिक समाधानों के बारे में जानकारी दी। डॉ.संगीता माथुर ने आभार व्यक्त किया। आयोजन सचिव डॉ.बबीता यादव ने संचालन किया। इस मौके पर प्रोफेसर देशराज यादव, डॉ.प्रीति गुप्ता, शुभलता यादव, डॉ.बाबूलाल मीणा , डॉ.आरके सिंह, डॉ.अनुभा गुप्ता, डॉ.पीसी जाट, सुमन पूनिया व डॉ.पदमा मीणा आदि उपस्थित रहे।

पटवारियों ने किया कार्य का बहिष्कार

कस्बे के पटवार संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया। पटवार संघ अध्यक्ष सागरमल कुम्हार ने बताया कि पटवारियों ने अतिरिक्त प्रभार वाली पंचायतों के काम का बहिष्कार करते हुए रिकार्ड को बांधकर विरोधस्वरूप तहसीलदार को सौंपा। संघ के उपाध्यक्ष लेखराज गुर्जर ने बताया कि शांति से किए जा रहे आंदोलन के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।