30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder: बालक की हत्या कर नदी में फैंका शव

एफ एसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Teekam Saini

Dec 19, 2019

Murder: बालक की हत्या कर नदी में फैंका शव

Murder: बालक की हत्या कर नदी में फैंका शव

कोटपूतली (crime). गांव नागड़ीवास के समीप साबी नदी में एक 12 वर्षीय बालक का शव मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई। बालक के सिर पर गहरी चोट के निशान है। बालक के सिर को बुरी तरह कुचला गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस यहां सुनसान जगह लाकर हत्या (Murder) करना मान रही है। हत्या के कारण का खुलसा नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके बालक का शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस साबी नदी में पहुंची तो वहा एक बालक का शव पड़ा था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्थर से सिर कुचलकर इसकी हत्या (Murder) की गई है। खून से सना पत्थर वहीं पड़ा था। कस्बे से एक बालक लापता होने की सूचना पर परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई।
कुछ दिन पहले पिता की हुआ था निधन
बालक की शिनाख्त सोनू आर्य पुत्र राज आर्य मौहल्ला बड़ाबास के रूप में हुई है। बालक बुधवार शाम को घर से लापता हुआ था। मृतक बालक 8 वीं कक्षा में पढ़ता है। इसकी एक बड़ी बहन है। वहीं पिता का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। जयपुर से आई एफ एसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वायड कुछ दूर जाकर रुक गए।
कारणों का खुलासा नहीं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीणा ने मौके पर पहुंच की शव का मुआयना किया और इसके खुलासे के लिए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। बालक की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है कि उसकी हत्या (Murder) कर दी गई। इसको लेकर दिन भर चर्चा रही। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ। पुलिस ने शव बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इसका शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इसका शीघ्र खुलासा हो जाएगा।