चौमूं/चंदवाजी.
जयपुर-अजमेर बाइपास हाईवे पर देर रात शराब से भरे एक कैंटर ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और हाईवे पर अफरा तफरी मच गई।
पुलिस के सहायक उप निरीक्षक हरिराम ढाका ने बताया कि रात करीब 11 बजे अजमेर बाईपास एक्सप्रेस हाईवे पर मानपुरा के पास दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे एक कैंटर ट्रक में आग लग गई। सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग की लपटों को देखते हुए पास नहीं जा सके। चौमूं और जयपुर के दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग के कारण हाईवे के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया, जिससे लंबा जाम लग गया। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक गाड़ी से आग की लपटें उठ रही थीं और पुलिस दमकल का इंतजार कर रही थी। कैंटर में भरी शराब बहरोड़ से बाड़मेर ले जाई जा रही थी।