जयपुर. जिले के नरैना थाना इलाके के मरवा गांव में शाकंभरी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर नरैना सहित आसपास के थानों की पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान में जुटी है।
पेट्रोल पंप संचालक मरवा निवासी दातार सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर सोमवार रात करीब 9 बजे काले रंग की एसयूवी में आए दो जनों ने पेट्रोल भरवाया। जब पंप के सेल्समैन शैतान सिंह ने तेल के पैसे मांगे तो एसयूवी सवार बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए पिस्टल तान दी। शैतान सिंह ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद शैतान सिंह अचेत होकर गिर गया। तभी बदमाश तेज गति में एसयूवी लेकर भाग निकले।
पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत नरैना थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सिर में गोली लगने से शैतान सिंह खटाना (23) पुत्र नारायण सिंह निवासी मोरड़ी खुर्द ने मौके पर दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही नरैना थानाप्रभारी धर्म सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और शव को नरैना संत दादू दयाल राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में रखवाया। वहीं सांभर सीओ अनुपम मिश्रा भी नरैना संत दादू दयाल राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचे और बाद में पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि शैतान दो बहनों के बीच इकलौता भाई था।
सीसीटीवी थे बंद, फूटा परिजनों का गुस्सा
जिस पंप पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया वहां सीसीटीवी बंद थे। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें पता चला कि कैमरे बंद हैं तो उनका पंप संचालक के खिलाफ अस्पताल में गुस्सा फूट पड़ा। उधर, घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। जानकारी मिली है कि एसयूवी सवार बदमाशों ने पानवा कलां में भी फायरिंग कर फरार हुए हैं। उधर, देर रात तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल में एकत्र हो गए और शव को लेकर बैठे रहे।
Published on:
11 Jun 2025 04:55 pm