27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

Accident in rajasthan : जयपुर-अजमेर हाईवे पर तीन ट्रक ​भिड़े, जिंदा जल गई पांच जिंदगिया

- दूदू के समीप हाईवे पर रामनगर में हादसा, कलक्टर भी मौके पर पहुंचे - तीन मृतक हरियाणा व दो बिहार के रहने वाले

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Jun 28, 2023

जयपुर. राजधानी से करीब 70 किलोमीटर दूर जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू-रामनगर में बुधवार सुबह मवेशियों से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में पांच जने जिंदा जल गए। हादसे के बाद पुलिस ने एक लेन को पूरी तरह बंद करा दिया। सूचना के बाद पहुंची दमलकलों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


एएसपी दूदू दिनेश शर्मा ने बताया कि दूदू के रामनगर के पास हाईवे पर हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। हाईवे पर सड़क किनारे एक ट्रक खराब हो गया। इसी दौरान उसकी कपंनी का दूसरा ट्रक चालक भी पास ही अपना ट्रक लगाकर खड़ा हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे मवेशियों से भरे ट्रक ने खड़े दोनों ट्रकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों ही वाहनों के डीजल टैंक फूट गए और तीनों वाहनों में आग लग गई। मवेशियों से भरा ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गए जिससे उसके केबिन में बैठे पांच जने जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाकर केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तीन जनों की जिंदा जलने से मौके पर मौत हो गई जबकि दो जनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त पवन, संजय, धर्मवीर निवासी हिसार हरियाणा व विजय सहित एक बिहार निवासी युवक के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि तीन जनों के शव तो राख के ढेर में तब्दील हो गए।


एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जले
बजाया जा रहा है कि ट्रक में करीब एक दर्जन से अधिक भैंसे थी। लेकिन केबिन बंद होने से एक भी मवेशी बाहर नहीं निकल पाया और सभी जिंदा जल गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही एएसपी दिनेश शर्मा, एएचओ जयसिंह बसेरा मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ हटवाया। इस बीच जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।