
सामोद (जयपुर)। फ्रांसीसी ग्रुप ने रविवार को सामोद सीएचसी में जांच के आधुनिक उपकरण सीएचसी प्रभारी डॉ. सुभाष जाट की अध्यक्षता में भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जाट ने विदेशी मेहमानों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत करते हुए तिलक लगा सुरक्षा सूत्र बंधवाया।
इस दौरान प्रभारी जाट ने बताया कि सामोद पैलेस की अनुशंसा पर फ्रांसीसी दल मेहमानों ने सामोद सीएचसी को पूर्व में भी उपकरण उपलब्ध कराए हैं। रविवार को सामोद सीएचसी को लगभग 90 हजार की लागत के जांच के उपकरण यूरिन एनालाइजर, माइक्रोस्कोप, सेंट्रीफ्यूज, इनक्यूबेटर आदि भेंट किए। अब इन जांचों के लिए रोगियों को अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा।
इस दौरान होटल सामोद पैलेस मैनेजर के.के.शर्मा ने फ्रांसीसी ग्रुप के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विदेशी मेहमानों ने प्रसिद्ध मालेश्वरनाथ मंदिर के दर्शन भी किए। इस दौरान सामोद सरपंच दिनेश चतुर्वेदी, एसीएचसी प्रभारी डॉ. सुभाष जाट, डॉ. बनवारी यादव, डॉ. राजेश बिराणिया मौजूद रहे।
विधालय को सामग्री भेंट
फतेहपुरा पंचायत स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को सरपंच ओमप्रकाश गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में फ्रांसीसी ग्रुप बीएनवेनुए ने विधालय को सामग्री व शौचालय नवीनीकरण के लिए सहायता राशि प्रदान की। संस्था प्रधान कैलाश चंद आर्य ने बताया कि ग्रुप ने कम्प्यूटर-प्रिंटर, फर्नीचर, क्रिकेट किट व शिक्षण सामग्री भेंट की। इस दौरान विजेंद्र कालरा, सुभाष चतुर्वेदी, मनोज अटल, अजय सैनी, कैलाश जाट, मदन सैनी, मोहन शर्मा, सुशील शर्मा मौजूद रहे।
Published on:
09 Apr 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
