23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने फिर की मीडियाकर्मियों से बदसलूकी

उसने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 08, 2018

Shera

Shera

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक बार फिर से मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की है। मामला जोधपुर सेशन कोर्ट का है। जोधपुर सेशन कोर्ट में जब सलमान खान की जमानत अर्जी पर फैसला होना था। उस दौरान सलमान की बहनें और शेरा कोर्ट पहुंचे थे। तब उसने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की।

मीडियाकर्मियों के साथ की धक्का मुक्की:
जब सलमान की बहनें अर्पिता और अलवीरा कोर्ट पहुंची तो वहां भारी भीड थी। मीडिया के लोग उनकी तस्वीरें ले रहे थे। तभी शेरा कार से उतरकर सलमान की बहनों की गाड़ी के पास पहुंचा। वह उन्हें कोर्ट के अंदर ले जाने के लिए सिक्योरिटी दे रहा था। उस समय मीडियाकर्मियों ने उनकी फोटो लेनी चाही और बात करनी चाही तो शेरा ने मीडिया वालों को धक्का देकर हटा दिया। इसके बाद वह अलवीरा को कोर्ट रूम तक ले गया।

बढ़ा विवाद:
शेरा की इस हरकत से मीडियाकर्मी नाराज हो गए और वहां विवाद बढ़ गया। हालांकि शेरा तुरंत अलवीरा को कोर्ट रूम में लेकर चला गया।

पहले भी किया है ऐसा:
ऐसा नहीं है कि शेरा ने पहली बार मीडिया के साथ इस तरह का बर्ताव किया हो। इससे पहले भी वह बुरा बर्ताव कर चुका है। इससे पहले आर्म्स एक्ट मामले की पेशी के बाद मुंबई के लिए लौटते समय उसने एयरपोर्ट पर एक फैन के साथ धक्का-मुक्की की थी। दरअसल सलमान जब जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे तो, फैंस ने उनको घेर लिया। एक फैन सलमान के साथ सेल्फी लेने का प्रयास करने लगा। इससे शेरा को गुस्सा आ गया और उसने उस फैन को पकड़कर दूर धकेल दिया। इस दौरान एक दो अन्य प्रशंसकों के साथ भी उसने धक्का-मुक्की की।

पिछले 20 साल से सलमान के साथ है शेरा:
शेरा पिछले 20 सालों से साये की तरह सलमान खान के साथ है। सलमान की सुरक्षा का भार उसके कंधो पर है। हाल में शेरा ने एक बयान में कहा था कि वह मरते दम तक 'भाईजान' के साथ रहेगा। शेरा ने कहा, 'मैं जब तक जिंदा हूं, भाईजान के साथ ही रहूंगा।' साथ ही उन्होंने कहा 'मैं कभी भी भाईजान के पीछे नहीं खड़ा होता हूं, हमेशा उनके आगे खड़ा होता हूं ताकि कोई भी मुसीबत उन पर आने से पहले मेरे पास आए। मेरे लिए संसार में सबसे जरूरी भाई की सुरक्षा है।'