
Shahrukh and Bhansali
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। पहले खबर आई थी कि आमिर खान की जगह राकेश शर्मा की बायोपिक 'सैल्यूट' में अब शाहरुख नजर आएंगे। खबर थी कि शाहरुख 'जीरो' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'सैल्यूट'में बिजी हो जाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शाहरुख ने राकेश शर्मा की बायोपिक 'सैल्यूट' की शूटिंग टाल दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और भंसाली लंबे समय से एक प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं। हाल ही में हुई मीटिंग में संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट शाहरुख को पढ़कर सुनाई है और शाहरुख को इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद भी आई है।
फीमेल लीड अभी तय नहीं:
अभी इस फिल्म की फीमेल लीड को लेकर कुछ तय नहीं हो पाया है, हालांकि बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के नामों पर गौर किया गया है लेकिन अभी तक भंसाली किसी नाम पर राजी नहीं हुए हैं। बता दें कि शाहरुख खान साल 2002 में भंसाली की हिट फिल्म 'देवदास' में साथ आए थे।
शाहरुख ने ठुकराई थी 'पद्मावत'
बता दें कि इससे पहले शाहरुख को भंसाली ने अपनी फिल्म 'पद्मावत' में महारावल रतन सिंह के किरदार के लिए अप्रोच किया था। लेकिन शाहरुख ने इस रोल को निभाने से मना कर दिया था। अगर सबकुछ सही रहा तो अब शाहरुख, भंसाली की अगली फिल्म में अभिनय करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
'सैल्यूट' के लिए लेंगे कड़ी ट्रेनिंग
कहा जा रहा है कि राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए शाहरुख को लगभग 3 महीने की कड़ी ट्रेनिंग लेनी होगी, इस वजह से शाहरुख 'जीरो' की शूटिंग खत्म करने के बाद भंसाली की फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। फिल्म 'सैल्यूट' की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू कर सकते हैं। फिल्म 'जीरो' में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना कैफ , अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगी।
Published on:
08 Apr 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
