
Salman and Katrina
सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाने के बाद जेल भेज दिया गया। सलमान को जमानत मिलने में दो दिन लग गए। इस बीच उनसे मिलने के लिए उनकी दोस्त और अभिनेत्री प्रीति जिंटा जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंची थीं। लेकिन सलमान की करीबी माने जाने वाली कैटरीना कैफ उनसे मिलने जेल नहीं गईं। हालांकि सलमान के जेल से घर आने के बाद वह उनसे मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट गई थीं।
शाहरुख और आमिर की वजह से नहीं मिल पाईं:
दरअसल कैटरीना कैफ अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान की वजह से सलमान खान से मिलने जोधपुर सेंट्रल जेल नहीं जा पाई थीं। कैटरीना इन दिनों शाहरुख और आमिर के साथ फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह शाहरुख के साथ फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रही हैं। वहीं आमिर के साथ वह 'ठग्स आॅफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगी। हालांकि कैटरीना लगातार सलमान की बहन अर्पिता के संपर्क में थीं।
सलमान की बहन के साथ गई थीं सिद्धिविनायक मंदिर:
हालांकि कैटरीना कैफ अभिनेता सलमान से मिलने जोधपुर सेंट्रल तो नहीं जा पाई लेकिन उनके लिए दुआ मांगने वह सिद्धिविनायक मंदिर गई थीं। कैटरीना के साथ सलमान की बहन अर्पिता भी मंदिर गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कैटरीना और अर्पिता सजा के ऐलान से पहले मन्नत मांगने गई थीं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था वीडियो:
काला हिरण मामले में फैसला आने से कुछ दिन पहले सलमान और कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन पोस्ट किया था। वीडियो में सलमान, कैटरीना से कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन फ्लाइट के शोर की वजह से बात पूरी नहीं हो पाती। इसके बाद सलमान उड़ती फ्लाइट को जमीन पर ले आते हैं। बता दें कि पिछले दिनों सलमान खान और कैटरीना की फिल्म 'टाईगर जिंदा है' आई थी। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर काफी सफल रही। बता दें कि यह फिल्म सलमान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
Published on:
08 Apr 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
