21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों पर आफत बनकर बरस रहे ओले

बगरू सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह जहां बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई वहीं देर शाम चाकसू-कोटखावदा क्षेत्र के गांवों ओलावृष्टि होने से धरतीपुत्र मायूस हो गए।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Ashish Sikarwar

Mar 05, 2020

किसानों पर आफत बनकर बरस रहे ओले

बगरू सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह जहां बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई वहीं देर शाम चाकसू-कोटखावदा क्षेत्र के गांवों ओलावृष्टि होने से धरतीपुत्र मायूस हो गए।

बगरू. बगरू सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह जहां बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई वहीं देर शाम चाकसू-कोटखावदा क्षेत्र के गांवों ओलावृष्टि होने से धरतीपुत्र मायूस हो गए। बगरू में सुबह सात बजे बाद बारिश शुरू हुई और करीब एक घंटे तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। वहीं सांभर, महलां, पचकोडिय़ा, बिचून, जोबनेर, माधोरापुरा व करणसर क्षेत्र में बूंदाबांदी का दौर रहा। उधर, चाकसू उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरने से घरों और खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। ऐसे में खेतों में तैयार फसल को लेकर किसान चिंतित नजर आए।
शाम 6.30 बजे से बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से घरों के बाहर और सडक़ पर ओलों के ढेर लग गए। चारों और बर्फ की चादर सी बिछ गई। अचानक हुई ओलावृष्टि से पशुपालक मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधते नजर आए। वहीं कई पक्षी काल का ग्रास बन गए। किसान खेतों में पककर खड़ी फसलों में नुकसान बता रहे हैं। मौसम ने अन्नदाता की मेहनत पर पानी फेर दिया है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नींबू के आकार के ओले गिरे हैं।

ये गांव प्रभावित
हरिपुरा, थूणीमंगलदास, कोटखावदा, महाराजपुरा, गोढक़ाबास, चीमापुरा, हीरापुरा, ढोबलाकलां, रामनगर, नरोत्तमपुरा, झापदाकलां, विमलपुरा, रूपाहेडीकलां सहित कई गांवों में ओलावृष्टि हुई। अभी सरसों, गेहूं, जौ व तारामीरा सहित कई फसल पककर तैयार और कटाई पर है। इन फसलों को ओलावृष्टि और बारिश से नुकसान की संभावनाएं है।
कोटखावदा. चाकसू उपखंड के कोटखावदा सहित क्षेत्र में बुधवार देर शाम बारिश के साथ ओले गिरने से घरों और खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। ऐसे में खेतों में तैयार फसल को लेकर किसान चिंतित नजर आए। क्षेत्र में देर शाम 6.30 बजे से बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से घरों के बाहर और सडक़ पर ओलों के ढेर लग गए। चारों और सफेद चादर सी बिछ गई। अचानक हुई?ओलावृष्टि से पशुपालक मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधते नजर आए। वहीं कई पक्षी काल का ग्रास बन गए। किसान खेतों में पककर खड़ी फसलों में नुकसान बता रहे हैं। मौसम ने अन्नदाता की मेहनत पर पानी फेर दिया है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नींबू के आकार के ओले गिरे है।

शिवदासपुरा. बेमौसम बारिश से किसान मायूस है। शिवदासपुरा, चंदलाई, तितरिया, करेड़ा खुर्द, कुम्हरियावास सहित आसपास के गांव में बेमौसम बारिश हुई। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। सरसों, गेहूं, जौ व तारामीरा सहित कई फसल पककर तैयार और कटाई पर है। इन फसलों को ओलावृष्टि और बारिश से नुकसान की संभावनाए है।

बाड़ापदमपुरा. बाड़ापदमपुरा सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार शाम बेर के आकार के ओले गिरने से राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओले गिरने से गेहूं की फसल को नुकसान बताया जा रहा है।
निमोडिय़ा. क्षेत्र में शाम को निमोडिय़ा, दयापुरा, बायपास व आसपास बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। ओले गिरने से फसल को नुकसान का अंदेशा है।