
दूदू. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है। इसके साथ ही हर घर के सेहत की कुंडली तैयार करने में जुट गया है। डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है लेकिन यह सर्वे कितना कारगर तरीके से किया गया है, इसका पता कोरोना संक्रमण थमने के बाद ही चल सकेगा। जिन घरों का सर्वे हो गया है और उनमें फिलहाल तो कोई कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन कुछ लोगों में मौसमी बीमारियों के लक्षण जरूर मिले हैं। जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है। अभी तक ग्रामीण इलाकों में हजारों लोगों का सर्वे व स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें वे लोग व परिवार भी शामिल हैं जिनमें सदस्य दूसरे प्रदेश या स्थानों से आए हैं।
जोबनेर : 280 लोगों स्क्रीनिंग पूरी
जोबनेर. प्रदेश के बाहरी तेलंगाना, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से कस्बे में आए लोगों की जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोवर्धन सौंखिया ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन अब तक 280 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है। जिनमें अभी तक कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया है।
सांभर: 3453 घरों का सर्वे
सांभरलेक. सांभर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि सांभर में 3453 घरों का सर्वे कराया गया जिसमें 21107 लोगों की सेहत की जानकारी ली गई है। उसमें से 79 लोग सर्दी जुकाम के मिले। जिनका उपचार किया गया है। फिलहाल कोरोना संदिग्ध कोई नहीं मिला।
फुलेरा: 834 लोगों की स्क्रीनिंग
फुलेरा. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम फुलेरा व आसपास के क्षेत्र में लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। टीम ने अब तक 834 लोगों की स्क्रीनिंग की है। जिनमें से 4 रोगी संदिग्ध आने पर उन्हें आईसोलेशन में रखा गया। चारों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। अभी भी टीम कस्बे में घर घर जाकर सर्वे कर रही है।
Published on:
13 Apr 2020 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
