24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप यदि ऑनलाइन कर रहे हैं पेमेंट तो यह खबर जरूर पढ़ें

अगर आप ऑनलाइन गैस बुकिंग करें तो सावधान रहकर करें। लॉकडाउन के बीच ठगों ने यहां भी जालसाली का जाल बिछा दिया है। उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग के तहत ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल नम्बर पर लिंक भेजा जा रहा है।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Ashish Sikarwar

Apr 09, 2020

आप यदि ऑनलाइन कर रहे हैं पेमेंट तो यह खबर जरूर पढ़ें

अगर आप ऑनलाइन गैस बुकिंग करें तो सावधान रहकर करें। लॉकडाउन के बीच ठगों ने यहां भी जालसाली का जाल बिछा दिया है। उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग के तहत ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल नम्बर पर लिंक भेजा जा रहा है।

शाहपुरा. अगर आप ऑनलाइन गैस बुकिंग करें तो सावधान रहकर करें। लॉकडाउन के बीच ठगों ने यहां भी जालसाली का जाल बिछा दिया है। उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग के तहत ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल नम्बर पर लिंक भेजा जा रहा है। ताकि लोग इसके जालसाजी का शिकार हो। शाहपुरा इलाके में ऐसे दो मामले सामने आए है। जो दो उपभोक्ताओं के बैंक खाते में चपत लगा दी है। मामला सामने आने पर संबंधित गैस एंजेसी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है। शाहपुरा सैनिक गैस एजेंसी मैनेजर विजय कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी ने वेबसाइट पर गैस एजेंसी के नम्बर हटाकर खुद के नम्बर डाल रखे है। पेमेंट करने के लिए मोबाइल पर लिंक भी भेजा जा रहा है। इससे दो उपभोक्ता ठगी का शिकार हो चुके है। शाहपुरा निवासी उपभोक्ता सुरेशचंद यादव के मोबाइल नम्बर पर एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 700 रुपए निकल गए। गुरुवार को खोरी निवासी अमित सोलंकी के पास भी लिंक आया। लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से 5 हजार रुपए कट गए। ग्राहक ने मामले की जानकारी शाहपुरा गैंस एजेंसी को दी है। जिस पर गैस एजेंसी ने शाहपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट दी है।
वन विभाग की टीम पर हमला
साईवाड़. खिरोटी वन क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर बीती रात को कुछ लोगों ने हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॉली भी छुड़ा ले गए। इससे वनकर्मियों के भी चोटें आई है। इस संबंध में देर रात को वन अधिकारियों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। वनकर्मियों ने बताया कि खिरोटी वन क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर खंडेला रेंज के घीसालाल जाट टीम के साथ मौके पर पहुंच पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। इसी दौरान खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। श्रीमाधोपुर रेंजर देवेंद्र सिंह राठौड़ व खंडेला वनपाल नाका प्रभारी घीसालाल जाट ने थोई थाने में झाबर मल गुर्जर, सीताराम गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, कृष्ण बलाई, पप्पूराम बलाई के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, वन विभाग की टीम पर हमला करने, राजकीय संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के संबंध में मामला दर्ज करवाया। इनमें से दो आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन आरोपितों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इधर, पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।