
उपभोक्ताओं को राहत, पिछली रीडिंग का ही आएग बिल
डबरा. मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को राहत देने की कोशिश की है। अपै्रल माह में जारी होने वाला बिल पिछले माह की रीडिंग के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही इसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
कंपनी द्वारा तय किया गया है कि लॉक उन के दौरान जिन उपभोक्ताओं की रीडिंग निर्धारित दिनांक तक नहीं हो पाएगी उनके बिल पूर्व माह की रीडिंग के आधार पर बनाए जाएंगे। अगले माह की रीडिंग प्राप्त होने पर भुगतान की गई राशि का समायोजन हो जाएगा। लॉकडाउन की स्थिति में बिलों का वितरण नहीं हो पाएगा। उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट से भी बिल डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं ने अपने मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं उन्हें मोबाइल पर ही बिल की जानकारी दी जाएगी। बिल का भुगतान ऑनलाइन या एमपी ऑनलाइन के कियोस्क अथवा वेबसाइट से कर सकते हैं।
कंपनी के वित्त प्रभारी दिलीप मेघानी ने बताया कि डबरा शहर में करीब 19 हजार बिजली कनेक्शन हैं जिनमें से 16 हजार घरेलू, ढाई हजार कमर्शियल व पांच सौ औद्योगिक हैं। मोबाइल पर बिल की जानकारी भेजने की प्रक्रिया 8 से 10 अपै्रल के बीच शुरू की जाएगी।
Published on:
04 Apr 2020 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
