
कस्बे में सोमवार को बाजार खुलते ही सोशल डिस्टेंस की हवा निकल गई। दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो शटर बंद कर दुकानदार नदारद हो गए।
बगरू. कस्बे में सोमवार को बाजार खुलते ही सोशल डिस्टेंस की हवा निकल गई। दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो शटर बंद कर दुकानदार नदारद हो गए। वहीं कस्बें में झाग बस स्टैण्ड, प्रमुख बाजारों में लिंक रोड, डाकबेल, बड़ी खेड़ा रोड, बेगस रोड, जुगल बाजार, रघुनाथ बाजार, नेहरू बाजार में सुबह 7 से 11 बजे तक रेडिमेड व फुटवियर सहित अधिकांश दुकानें खुली रहने से आवाजाही रही। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं दिखाई दी। कुछ लोग तो बिना मास्क के ही बाहर निकल रहे हैं। सोमवार को लिंक रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा व एसबीआई बैंक के बाहर कतार लगी नजर आई। जब थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल से बाजारों में दुकानें खोले जाने की गाइडलाइन तथा लोगों की आवाजाही के बारे में पूछा गया तो कहा कि अभी नए निर्देश नहीं आए हैं।
बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़
कालवाड़. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में जैसे ही बाजार में दुकानें खुली तो लोग सोशल डिस्टेंस व कोरोना को भूल गए और बड़ी संख्या में एकत्र होकर धारा 144 की धज्जियां उड़ाने लगे। थानाधिकारी आरपीएस राजेश चौधरी को सूचना लगी तो भीड़ को खदेड़ कर दुकानें बंद करवा दी। कालवाड़ क्षेत्र में शराब की दुकानें नहीं खुली। कालवाड़ पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 257 वाहनों को जब्त किया। खोराबीसल गांव के बाजार में दुकानों के दोपहर 2 बजे तक ही खोलने का निर्णय व्यापार मंडल ने लिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दुकानें सुबह से 2 बजे तक ही खोली जाएंगी।
इधर, दुकानदारों सहित ३७ लोगों से वसूला जुर्माना
दूदू. उप जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा गठित दल ने सोमवार को लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान दल में शामिल नायब तहसीलदार महेश चंद शर्मा, हैड कांस्टेबल कालूराम, कनिष्ठ सहायक मुकेश सिंह, कनिष्ठ सहायक पटवारी अनिल जांगिड़ ने निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर 38 व्यापारियों व स्थानीय लोगों का चालान कर 9670 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई।
Published on:
05 May 2020 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
