23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन ने कहा-मम्मी-पापा से मिलकर वापस आ जाऊंगी, जब दूल्हे को सच्चाई पता चली तो उड़े होश

शादी के 7 दिन बाद ही दुल्हन पीहर जाने के बहाने अलमारी में रखे गहने व नकदी लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। बगरू थाने में जरिए इस्तगासा लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

kamlesh sharma

Dec 02, 2023

looteri_dulhan.jpg

सांकेतिक तस्वीर

बगरू (जयपुर)। शादी के 7 दिन बाद ही दुल्हन पीहर जाने के बहाने अलमारी में रखे गहने व नकदी लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। बगरू थाने में जरिए इस्तगासा लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस ने बताया कि थानांतर्गत हिंगोनिया निवासी 24 वर्षीय युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके गांव में लुधियाना पंजाब के रहने वाले जयविंदर व उसकी पत्नी गगनदीप ने 2-3 शादियां करवाई थीं। जयविंदर व गगनदीप ने उसे भी शादी कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि पंजाब की रहने वाली एक लड़की दीप कौर (19) को जानते जो शादी कराने के एवज में 3 लाख रुपए मांग रही है। रिश्ता तय होने पर गत 9 अक्टूबर की शादी तय हुई। 9 अक्टूबर को ही उन्होंने दुल्हन को बुलाकर शादी करवा दी।

शादी होने पर आरोपियों को 3 लाख रुपए दे दिए। शादी के 7 दिन तक ससुराल में रहने के बाद दुल्हन ने पीहर जाने के लिए कहा तो दूल्हे ने उससे पूछा तुम्हारे माता-पिता की तो मौत हो चुकी है। फिर दुल्हन ने कहा कि मम्मी-पापा की मौत के बारे में झूठ बोलकर उसकी शादी करवाई गई थी। उसने कहा कि मम्मी-पापा से मिलकर चार पांच दिन में वापस आ जाऊंगी।

जब 10 दिन तक वापस ससुराल में नहीं लौटी तो शादी करवाने वालों ने बात करने से मना कर दिया। शादी के करीब एक माह बाद जब वह गत 9 नवंबर को अपने घर की अलमारी खोलकर देखा तो उसमें रखी सोने की चेन, अंगूठी व 10 हजार रुपए गायब मिले तो धोखाधड़ी का पता चला। आरोपियों ने शादी के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी की। लुटेरी दुल्हन शादी में बनवाए गहनों के साथ अलमारी में रखे अन्य गहने-नकदी भी चुरा ले गई।

दुल्हन परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने लगी
पीड़ित युवक ने बताया कि शादी के एक-दो दिन तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में दुल्हन परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने लगी। खाना बनाने और घर का काम करने से मना कर दिया। अपने मम्मी-पापा से मिलने की जिद करने लगी। बार बार यही कहती थी कि मम्मी-पापा की बहुत याद आ रही है। आप मुझे छोड़कर आओ या मुझे भेज दो। चार-पांच दिन रहकर वापस आ जाऊंगी। इसके बाद वह चली और वापस नहीं लौटी।