20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखे तस्वीरे….ऐसा गम कि पूरे गांव की आंखे नम

शहीद राजीव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Teekam Saini

Feb 11, 2020

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit

आंतेला. जम्मू कश्मीर में गोलाबारी में शहीद हुए लुहाकना के सपूत राजीवसिंह शेखावत की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह सोमवार को जैसे ही लुहाकना खुर्द पहुंची तो हर किसी की आंखें नम हो गई।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit

प्रागपुरा थाने से करीब 16 किलोमीटर दूर गांव लुहाकना खुर्द तक तिरंगा लहराते हुए बाइक रैली निकाली। बाइक सवार युवाओं ने भारत माता के जयकारे, शहीद राजीव अमर रहे आदि नारे लगाते चल रहे थे।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit

सोमवार दोपहर करीब 11.30 बजे गांव में अत्येष्टी स्थल पर तीन राउण्ड फायर कर राजकीय सम्मान के साथ हजारों नम आखों ने शहीद को अंतिम विदाई दी।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit

जवान के 10 वर्षीय एकलौते बेटे अधिराज ने मुखाग्नि दी। इधर अपने कलेजे के टुकडे के अंतिम दर्शन के लिए मां पुष्पा कंवर की ममता बिलख पड़ी।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit

वीरांगना ऊषाकंवर की आंखे भी रुलाई से पथरा गई थी। राजीव जम्मू कश्मीर के पुछ जिले में 5 राजपूत बटालियन में तैनात था।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit

जहां शहीद की पत्नी उषा कंवर तिरंगे में लिपटे अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फफक पड़ी। मां पुष्पा कंवर व पिता शंकर सिंह का भी अंतिम बार अपने बेटे को देख दर्द छलक पड़ा।