
Crime: कुएं में मिला लापता मां-बेटे का शव,Crime: कुएं में मिला लापता मां-बेटे का शव
करणसर/किशनगढ़-रेनवाल (Crime). कस्बे के निकटवर्ती बासड़ी खुर्द गांव में गुरुवार को एक खेत पर बने कुएं में मां-बेटे का शव मिलने से सनसनी (Crime) फैल गई। यह दोनों लापता थे और बुधवार सुबह परिजनों ने लापता होने का मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में पुलिस व परिजनों ने आत्महत्या (Suicide) की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार रेनवाल थाने में बुधवार को परिजनों ने रुकमा देवी (27) धर्मपत्नी सुभाषचंद्र पूनिया व उसके पुत्र गुगल (2) के साथ लापता का मामला दर्ज कराया था। इसी दौरान गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उनके खेत में बने कुएं पर दोनों के तैरते मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औ शव को बाहर निकाला। महिला व उसके पुत्र का शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया। इस दौरान सांभरलेक वृत्ताधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत व रेनवाल के एएसआई कैलाशचंद भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को रेनवाल सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। जहां चिकित्सकों ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में मा-बेटे का अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में परिजनों ने आत्महत्या (Suicide) का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस प्रथम दृष्टया में आत्महत्या (Suicide) का कारण घर में झगड़ा होना मान रही है। शायद किसी बात को लेकर घर में सास-बहू व ननद-भाभी के बीच कहासुनी होने की बात सामने आई है।
रोडवेज से टकराकर पलटी कार, चार घायल
कालवाड़ थाना क्षेत्र के मांचवा के रामकुटिया के पास गुरुवार दोपहर को एक कार रोडवेज बस से टकरा कर डिवाइडर फांद कर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी सहित चार जने घायल हो गए। पीसीआर चालक राजेन्द्र ने बताया कि माचवा के आगे कालवाड़ रोड की लाइन में रामकुटिया के पास जयपुर से नागौर की तरफ जा रही रोडवेज के आगे चल रही कार अचानक अनियंत्रित होकर रोडवेज से टकरा गई और डिवाइडर फांद कर जयपुर की तरफ वाली लाइन में जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार शिवजीराम पुत्र खींवाराम, उसकी पत्नी अनिता देवी, एक साल का बेटा ओमप्रकाश, राजू देवी पत्नी सुवालाल निवासी हनुमानपुरा, नागौर घायल हो गए।
Published on:
12 Dec 2019 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
