
JUA - ताशपत्ती की आड़ में खेल रहे थे जुआ, आधा दर्जन गिरफ्तार
कालवाड़। जुआ खेलते करधनी व कालवाड़ पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। कस्बे में सार्वजनिक जगह पर ताश पत्ती की आड़ में जुआ खेलते शंकरलाल सांसी 29 पुत्र बुगाराम निवासी सांसी मौहल्ला कालवाड़ व जितेन्द्र रैगर 24 पुत्र गजानंद निवासी रैगर मौहल्ला कालवाड़ को गिरफ्तार कर जुआ में प्रयुक्त 2110 रुपए की राशि को बरामद किया।
कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर हैड कांस्टेबल नारायणलाल, कांस्टेबल सुनील सैनी, सन्नी चौधरी व मुकेश की टीम ने कार्रवाई की।
गिरफ्तार कर 3030 रुपए सट्टा डायरी जब्त
करधनी थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि खोराबीसल चौकी के हैड कांस्टेबल बिरजू सिंह, कांस्टेबल धोलूराम व प्रेमचंद की टीम ने जुआ व सट्टा लगाते कैलाशचंद मीणा, गंगाराम जाट, कैलाश जोधा व श्याम बैरवा को गिरफ्तार कर 3030 रुपए, सट्टा डायरी की। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आधा दर्जन जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया।
शराब बेचते एक को दबोचा
कालवाड़ थाने के हैड कांस्टेबल भंवर कुंदन सिंह, नारायण लाल, कांस्टेबल राजकिरण कुमावत, शेरसिंह, सुनील सैनी, मुकेश कुमार व सन्नी चौधरी की टीम ने मांचवा के सुशांत सिटी द्वितीय में अवैध रुप से शराब बेचते रोबिन उर्फ रोहित सांसी 19 पुत्र रामस्वरुप निवासी नासिरदा थाना देवली जिला टोंक हाल कच्ची बस्ती रामकुटिया को गिरफ्तार कर 56 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
Published on:
21 Jan 2021 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
