सांभरलेक (जयपुर) . सांभर-फुलेरा मार्ग पर मंगलवार को एक क्रूजर और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ण्त हो गई। हादसे में एक महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
सांभर थाने के गजराज सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सांभर-फुलेरा मार्ग पर सांभर की ओर से जा रही क्रूजर जी व ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सुनिल सोनी, प्रदीप सिंह, सुमित्रा भड़ाना, महक व सुनीता सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सांभर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जयपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही सुनिल सोनी, प्रदीप सिंह तथा सुमित्रा भड़ाना ने दम तोड़ दिया। वहीं सुनीता व महक की हालत नाजुक बताई जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार को भी सांभर-फुलेरा मार्ग पर हादसे में चार लोग घायल हो गए थे।