27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतश्री दादू दयाल ने यहां पाई थी मुक्ति, जानिए इस जगह का महत्व

सोलहवीं सदी के संत शिरोमणि श्री दादूदयाल महाराज के मुक्तिस्थल श्री दादू पालकां भैराणा धाम बिचून का वार्षिक मुख्य मेला भैराणा धाम में बुधवार को हुआ। प्रात: श्री दादूवाणी कथा प्रवचन, वाणीजी की शोभायात्रा, महाआरती दर्शन एवं भोग भंडारे का आयोजन हुआ।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Ashish Sikarwar

Feb 26, 2020

संतश्री दादू दयाल ने यहां पाई थी मुक्ति, जानिए इस जगह का महत्व

सोलहवीं सदी के संत शिरोमणि श्री दादूदयाल महाराज के मुक्तिस्थल श्री दादू पालकां भैराणा धाम बिचून का वार्षिक मुख्य मेला भैराणा धाम में बुधवार को हुआ। प्रात: श्री दादूवाणी कथा प्रवचन, वाणीजी की शोभायात्रा, महाआरती दर्शन एवं भोग भंडारे का आयोजन हुआ।

बिचून. सोलहवीं सदी के संत शिरोमणि श्री दादूदयाल महाराज के मुक्तिस्थल श्री दादू पालकां भैराणा धाम बिचून का वार्षिक मुख्य मेला भैराणा धाम में बुधवार को हुआ। प्रात: श्री दादूवाणी कथा प्रवचन, वाणीजी की शोभायात्रा, महाआरती दर्शन एवं भोग भंडारे का आयोजन हुआ।
धाम व्यवस्थापक संत रामरतनदास महाराज ने बताया महंत गोरधनदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक मेले में मंगलवार रात को जागरण हुआ तथा बुधवार को सुबह 5 बजे श्री दादूदयाल महाराज की मंगला आरती की गई। इसके बाद मुख्य मंदिर में सत्संग एवं दादू वाणी कथा प्रवचन हुआ। प्रात: 9.30 बजे मुख्य मंदिर से वाणी जी की लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मुख्य मंदिर से रवाना होकर समाधि स्थल बारहदरी मंदिर पहुंची। यहां सत्संग एवं आरती हुई। इसके बाद श्रद्धालु नौबत एवं बैंड की धुनों के साथ महाराज के जयकारे लगाते हुए वापस निज मंदिर पहुंचे। यहां झांकी की महाआरती की गई व मुख्य मंदिर में सत्संग हुआ। निज मंदिर झांकी की आरती के बाद भंडारा हुआ। इसमें हजारों संत, सेवक तथा श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। संत पूरणदास महाराज ने दादू वाणी कथा प्रवचनों में कहा संत की तपोस्थली के दर्शन व स्पर्श मात्र से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। बुधवार को मुख्य मेले में दादू पंथ के अनेक संतों के साथ हजारों भक्तों ने भाग लिया। बुधवार को श्रीदादू वाणी मुख्य मंदिर में रात्रि जागरण हुआ। गुरुवार सुबह प्रात: आरती दर्शन एवं भोग के बाद मेला संपन्न होगा।

कलशयात्रा से आज होगा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
माधोराजपुरा. प्राचीन किले में स्थित भौम्याजी महाराज के मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज गुरुवार को कलशयात्रा से होगा। शिवसागर तालाब की पाल वाले वीर हनुमान मंदिर से सुबह ९ बजे जुलूस रवाना होगा तथा मंदिर सीतारामजी, मुख्य बाजार होता हुआ कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा। प्रतिष्ठाचार्य पं. घासीलाल शास्त्री विधि-विधान से प्रतिष्ठा की क्रियाएं शुरू कराएंगे। शुक्रवार को मंत्रोच्चारपूर्वक नवीन प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। गौरतलब है कि गत वर्ष १३ अक्टूबर को समाजकंटक भौम्याजी की प्रतिमा को तोडक़र ले गए थे।