30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

ब्लैकआउट में गूंजे भारतमाता के जयकारे, पाक मुर्दाबाद

चौमूं. शहर सहित जयपुर जिले में बुधवार रात 8.30 बजे से 8.45 बजे तक ब्लैकआउट रहा। शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि वाहनों की आवाजाही जारी रही। लोगों ने घरों की लाइट बंद रखी और बाहर निकलकर भारतमाता के जयकारे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। चौमूं में 60 फीसदी से अधिक ब्लैकआउट […]

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

May 08, 2025

चौमूं. शहर सहित जयपुर जिले में बुधवार रात 8.30 बजे से 8.45 बजे तक ब्लैकआउट रहा। शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि वाहनों की आवाजाही जारी रही। लोगों ने घरों की लाइट बंद रखी और बाहर निकलकर भारतमाता के जयकारे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। चौमूं में 60 फीसदी से अधिक ब्लैकआउट सफल रहा। इससे पहले क्षेत्र में माइक से पुलिस प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर लोगों से दुकानों, मकान और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करने का आग्रह किया। इससे पहले शहर में मॉक ड्रिल किया गया था। रात 8.30 बजते ही लोगों ने दुकानों, मकानों और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर दी। जहां लाइटें बंद नहीं थी। वहां पर गाडियों में सवार पुलिसकर्मियों ने अनाउंसमेंट कर लाइटें बंद करवाई। कई वाहन चालकों ने सडक़ पर गाडियों को खड़ी की और लाइट बंद की। कई वाहन चालक बिना लाइट बंद किए चलते रहे। शहर के बावड़ी गेट बाजार, त्रिपोलिया बाजार, सदर बाजार, चौपड़, नया बाजार, रावण गेट, स्टेशन रोड, धोली मंडी, थाना मोड चौराहा, रींगस रोड, मोरीजा रोड आदि स्थानों पर व्यापारियों ने ब्लैक आउट से पहले प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे। (कासं.) पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक से खुशी जवानों पर गर्व शहर निवासी ओमप्रकाश भादरिया ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों पर गर्व है। पहलगाम का बदला जरूरी थी। चौमूं में ब्लैक आउट में बांशिदों ने सहयोग किया है। 

 आंतकवाद का खात्मा जरूरी

धोली मंडी निवासी मालीराम कुमावत ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई से चहुंओर खुशी का माहौल है। हम प्रशासन व देश के साथ खड़े हैं। ब्लैक आउट में लोगों ने सराहनीय भागीदारी निभाई है।

पहलगाम का लिया बदला

शहर निवासी राहुल बुटोलिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आंतकी ठिकानों पर कार्रवाई से भारतवासियों को गर्व है। इससे देश के लोगों में खुशी है तो जवानों का मनोबल भी बढ़ा है। 

ब्लैक आउट में किया सहयोग

शहर निवासी रामलाल चौपड़ा ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स के जवानों ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है। यह बेहद जरूरी था। पहलगाम की घटना से हर कोई बदले की मांग कर रहा था। भारतीय जवानों का एयर हमला तारीफें काबिल है। चौमूं में ब्लैक आउट में बाशिंदों ने सहयोग किया है।

इनका कहना है

युद्ध के हालात से निपटने एवं आमजन में सतर्कता एवं जागरुकता लाने को लेकर चौमूं में दो जगहों पर मॉक ड्रिल करवाई है। साथ रात 8.30 से 8.45 तक ब्लैक आउट में लोगों ने लाइटें बंद रखी है। —–प्रदीप शर्मा, थाना प्रभारी, चौमूं।