
जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित लाडाकाबास में सर्विस लाइन पर बाइक सवार 3 परीक्षार्थियों को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दो परीक्षार्थियों को मौत हो गई, वहीं 1 घायल हो गया।
पावटा. जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित लाडाकाबास में सर्विस लाइन पर बाइक सवार 3 परीक्षार्थियों को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दो परीक्षार्थियों को मौत हो गई, वहीं 1 घायल हो गया। हादसे को देखकर साथ चल रहे अन्य परीक्षार्थी भी गिरकर घायल हो गए। सभी छात्र शनिवार को 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार होगया।
प्रागपुरा थाने के सहायक उप निरिक्षक दिलीप कुमार यादव ने बताया कि खेलना ग्राम के बोर्ड परीक्षा केन्द्र से कक्षा 12वीं की परीक्षा देने के बाद २ बाइक पर सवार होकर 6 परीक्षार्थी अपने घर जा रहे थे। एक बाइक पर सवार राहुल (18) पुत्र कृष्ण कुमार मीणा निवासी बागावास चौरासी, सचिन (19) पुत्र बलवीर नायक निवासी कुकडेला, रोहित 19 साल निवासी बागावास चौरासी राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन से शाहपुरा की तरफ जा रहे थे। सामने से आते ट्रोले की टक्कर से टायरों में फंस गए। टायरों में फंसा देखकर पीछे दूसरी मोटर साईकिल आ रहे देशराज, रेखा मीणा व विधी मीणा नीचे गिरकर घायल हो गए। लाडाकाबास से मदन यादव ने घायल परीक्षार्थियों के पावटा के सीएचसी केन्द्र पहुंचा कर प्रागपुरा थाने पर सूचना दी। चिकित्सकों ने राहुल व सचिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कोटपूतली रैफ र कर दिया। कोटपूतली में उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई व राहुल को जयपुर के लिए रैफर कर दिया , जहां रास्ते में राहुल ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद एएसपी भरत लाल मीणा डीएसपी दिनेश कुमार यादव कोटपूतली के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे व इन दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे।
आसलपुर मोड़ जीप की टक्कर से राहगीर की मौत
जोबनेर. कस्बा थानान्तर्गत आसलपुर मोड़ के समीप एक होटल के नजदीक शनिवार शाम जीप ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।?सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को अचेतावस्था में जोबनेर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।? जानकारी के अनुसार ढाणी बोराज निवासी प्रदीप पारीक पैदल घर की तरफ आ रहा था। इस दौरान आसलपुर की तरफ जा रही जीप ने प्रदीप को चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बाइक नहीं होती पंक्चर तो बच जाती जान
प्रदीप जब अपने गांव लौट रहा था तो उसने रास्ते में एक बाइक सवार से स्टेशन पर लिफ्ट ली। लेकिन कुछ दूरी पर चलते ही बाइक पंक्चर हो गई। बाइक सवार बाइक ठीक कराने के लिए रुक गया। जबकि प्रदीप पैदल ही अपने गांव की तरफ चल दिया। तभी रास्ते में बेकाबू जीप ने उसे टक्कर मार दी। (निसं)
Published on:
08 Mar 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
