2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accidetnt : पुलिया से दौड़ता आया ट्रेलर पेट्रोल पंप पर टकराया, आग लगने से हड़कंप

आग लगने से हड़कंप, पंपकर्मियों ने अग्निशमन उपकरणों से पाया काबू

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Jan 09, 2022

पुलिया से दौड़ता आया ट्रेलर, पेट्रोल पंप पर टकराया, आग लगने से हड़कंप

पुलिया से दौड़ता आया ट्रेलर, पेट्रोल पंप पर टकराया, आग लगने से हड़कंप

जयपुर. जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर बगरु में रविवार तड़के चार बजे ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर डाकबेल पुलिया के ढलान पर लोहे की रैलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पेट्रोल पंप में जा घुसा। टकराने के बाद ट्रेलर में आग लग गई, जहा पंप कर्मियों के ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप पर आग नहीं लगी वहीं कोई ट्रेलर की चपेट में नहीं आया वरना जनहानि हो सकती थी। दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को पंप से हटवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकबेल पुलिया के ढलान पर जयपुर से अजमेर जाते समय एक ट्रेलर के तड़के करीब 4 बजे अचानक अनियंत्रित होकर ट्रेलर राजमार्ग पर जीवीके की लोहे की रैलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर नाली व फेरोकवर तोड़ते हुए बीपीसीलए के पंप में जा घुसा। जहां पंप की पेट्रोल-डीजल की मशीनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं लोहे के शेड का पोल टूट गया है। टकराने के बाद धमाके की आवाज सुनकर पास ही सो रहे पंपकर्मी दौड़ कर आए तो ट्रेलर में आग लगी हुई थी। लपटें उठती देख अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया। टकराने व आग लगने से ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गया। वहीं आगे का एक टायर फट भी गया। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

पेट्रोल डीजल लेने वाले परेशान
पेट्रोल पंप पर हुए हादसे में पेट्रोल डीजल की दोनों मशीनें क्षतिग्रस्त हो जाने तथा ट्रेलर के नहीं हटाए जाने तक पम्प पर तेल के लिए आने वाले वाहन चालकों निराश लौटना पड़ा। दोपहर को ट्रेलर हटाने के बाद पंप सुचारू हो सका।