20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर सफर पड़ेगा महंगा, आज रात से बढ़ेगा टोल

31 मार्च की रात से 5 से लेकर 70 रुपए तक बढ़ाई टोल दरें

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Mar 31, 2025

31 मार्च की रात से 5 से लेकर 70 रुपए तक बढ़ाई टोल दरें

31 मार्च की रात से 5 से लेकर 70 रुपए तक बढ़ाई टोल दरें

जयपुर. जयपुर-अजमेर हाईवे पर 31 मार्च की रात से चौपहिया व कमर्शियल वाहन चलाना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस रोड पर टोल टैक्स की दरों में पांच से लेकर 70 रुपए तक का इजाफा किया है। ये दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। नई संशोधित दरों के मुताबिक जयपुर से किशनगढ़ तक जाने वाले कार चालकों को अब 140 की बजाय 155 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस रूट पर ठीकरिया और बड़गांव टोल प्लाजा हैं। इसी तरह हल्के कॉमर्शियल व्हीकल, मिनी बस पर टोल टैक्स 225 रुपए देना पड़ता था जो 240 रुपए हो जाएगा। जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के टॉप-10 व्यस्ततम हाईवे में शुमार है। जयपुर में ठीकरिया टोल प्लाजा पर हर रोज औसतन 33 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। इनसे हर रोज 60 लाख रुपए से ज्यादा का टोल टैक्स वसूला जाता है।
10 जगह पर फ्लाईओवर बनाने का काम पूरा
अजमेर रोड पर करीब 10 जगह पर फ्लाईओवर बनाने का काम पूरा हो चुका है। इन पर करीब 300 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई है। सबसे आखिर में 25 मार्च को भांकरोटा में फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया था। इसे भी लोगों के लिए खोल दिया गया है। इससे पहले एनएचएआई की ओर से इस हाईवे पर पिछले चार साल में 9 फ्लाईओवर हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मौखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर-सिंदरी बनाए जा चुके थे। इससे हाईवे के सभी 10 ब्लैक स्पॉट्स बंद हो गए हैं।