28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान की शटर में लगाई चाबी, दौड़ा करंट, सैल्समैन की मौत

लिस मान रही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एसएफएल ने जुटाए साक्ष्य

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Jun 10, 2018

wine shop salseman death due to electric current

दुकान की शटर में लगाई चाबी, दौड़ा करंट, सैल्समैन की मौत

गोविन्दगढ़ . चौमूं के निकट गोविंदगढ़ में राजमार्ग स्थित संचालित शराब के ठेके पर रविवार अलसुबह शटर का लॉक खोलने के लिए चाबी लगाते समय करंट लगने से ठेका सेल्सकर्मी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए एसएफएल टीम बुलवाई और साक्ष्य जुटाए। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि कस्बे में रींगस निवासी ठेकेदार श्रवण शराब दुकान संचालित करता है। शनिवार रात ठेका बंद होने के बाद श्रवण, अनिल कुमार व एक अन्य दुकान के ऊपर बने कमरे पर खाना खाने के बाद सो गए। रविवार सुबह करीब पांच बजे खंडेल (फुलेरा) निवासी सेल्सकर्मी अनिलकुमार बुनकर पुत्र हीरालाल बुनकर पानी पीने के लिए उठा तथा नीचे आकर दुकान को खोलने लगा। चाबी लगाते ही शटर में करंट दौड़ गया, जिससे अनिल घायल हो गया। श्रवण उसे गोविन्दगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। चौमूं मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विद्युतकर्मियों ने जांच की तो नहीं था करंट
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी व विद्युत निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां विद्युतकर्मियों ने जांच की तो शटर में करंट नहीं था। ऐसे में थानाधिकारी ने मौत के कारणों पर शंका जाहिर करते हुए एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। इस संबंध में मृतक के चाचा गोमाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, लोगों को कहना है कि डी-फ्रिज के टच होने से शटर में करंट दौड़ गया जिससे मौत हुई। वहीं कुछ का कहना है कि दुकान का शटर खोलते समय शटर में करंट प्रवाहित था।
मीटर के पास खुली वायरिंग
शराब दुकान पर भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली। शराब की दुकान के बाहर मीटर लगा हुआ था। जिसकी वायरिंग खुली पड़ी थी, उन पर सिर्फ प्लास्टिक टेप लगी थी। वहीं एक वायर की टेप जली हुई तथा वायर खुला पड़ा था। एफएसएल टीम के डॉ. हरिसिंह सैनी व पूरणमल शर्मा ने बताया कि वायरिंग खुली होने के कारण बारिश की वजह से करंट दौड़ गया हो, जिससे हादसा हुआ। उधर, परिजनों की मानें तो करंट लगने का हाथ पर कहीं निशान नहीं है। जिससे मौत पर संदेह जताया है। वहीं मृतक के परिजन अविनाश ने चौमूं मोर्चरी में गोविन्दगढ़ पुलिस पर दबाव बना कर पोस्टमार्टम करवाने का भी आरोप लगाया है।
घर में मचा कोहराम, मां-पत्नी हुई बेसुध

अनिल की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार बेसुध हो गया। अनिल पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उसके एक तीन माह का बेटा व तीन वर्षीय बेटी है। वहीं दो छोटे भाई दीनदयाल व राकेश व मां की देखभाल की जिम्मेदारी भी उस पर थी। पिता की मौत के बाद अनिल की नौकरी से ही घर चल रहा था।
इनका कहना है
मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। प्राथमिक तौर पर करंट से मौत होना पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुष्टि हो पाएगी। परिजनों के पुलिस पर आरोप मनगढंत हैं।
मनीष शर्मा, थानाधिकारी गोविंदगढ़।