वहीं अोवैसी ने अागे टिप्पड़ी करते हुए पार्टी में चल रहे लड़ाई के तल्ख़ माहौल को पूरी तरह नौटंकी और ड्रामा करार दिया।ओवैसी ने साफ़ लहजे में सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार एक नौटंकी कंपनी है, बाप एक दिन नाराज, बेटा सुबह में नाराज,चाचा नाराज, ये पूरा खानदान एक ड्रामा कंपनी है। क्योंकि इनको पता चल गया है कि उत्तर प्रदेश की आवाम इनसे तंग आ चुकी है। इसलिए ये सब मिलकर नाटक करते हैं, लेकिन इनको पता नहीं कि इनका ड्रामा अब पूरी तरह खत्म हो चुका है और अब पब्लिक इनको बर्दाश्त करने वाली नहीं। कुछ इस तरह श्रावस्ती जिले में आये मुस्लिम लीडर असुद्दीन ओवैसी ने सपा सरकार पर तंज कसा।