31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शिवा के मां की तबियत खराब ! जानें क्या कहा  

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी के हत्या के आरोपी शिवा के मां की तबियत अचानक बिगड़ गयी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मर्डर की बात सुनते ही उनकी बीपी बढ़ गई। आइये बताते हैं शिवा के मां ने क्या कहा 

less than 1 minute read
Google source verification
Baba Siddique Murder Case

Mother of Baba Siddique Murder Case

Baba Siddique Murder Case: शनिवार की रात मुंबई में एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकडे गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराइच के बताये जा रहे हैं। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच के शिव कुमार उर्फ शिवा और धर्मराज के रुप में हुई है। 

शिवा के मां की बिगड़ी तबियत 

बाबा सिद्दीकी के हत्या के आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा के मां की तबियत बोगद गयी है। मीडिया से बातचित में उन्होंने बताया कि शिवा मेरा लड़का है। हत्या के बात की जानकारी मुझे नहीं थी। सुबह सुबह लोगों ये बात बताने लगें। ये सुनते ही मेरी बीपी बढ़ गयी। मैं घबरा गयी। मेरा लड़का ऐसा था ही नहीं तो वो ऐसा कैसे कर सकता है। 

मां का छलका दर्द 

हत्या के आरोपी शिवा के मां ने बताया की शिवा बहुत ही सीधा सादा लड़का था। वो पुणे में भंगार का काम करता था। गांव में भी किसी के उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। वो खेल कूद में भी झगड़ा नहीं करता था। पुणे कमाने के लिए गया था। जब यहां था तो टेंट लगाने का काम करता था। बाहर जाकर काम नहीं करेगा तो बेटी बहने क्या खाएंगी। 

यह भी पढ़ें: Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी का हत्यारोपी निकला यूपी का शिवकुमार! मजदूरी करने वाला धर्मराज कैसे बना शूटर? 

गांववालों ने क्या कहा 

बाबा सिद्दीकी के हत्या के आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा और धर्मराज बहराइच के कैसरगंज कोतवाली के कंडरा गांव के रहने वाले हैं। गांववालों ने कहा कि दोनों लड़के ऐसा नहीं कर सकते हैं। हमलोग जब सुने तो सुनकर दंग  रह गए। ये दोनों ऐसा वारदात नहीं कर सकते हैं पहले कभी कोई क्राइम नहीं किया है। 


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग